इन दिनों वर्ल्ड चैंपियंस लीग (WCL) खेली जा रही है और इस टूर्नामेंट का हर एक मुकाबला बेहद ही शानदार हो रहा है। इंडिया चैंपियंस की टीम का प्रदर्शन इस सीरीज बेहद ही शानदार रहा है और भारतीय टीम अब सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है। खबरें आई हैं कि, वर्ल्ड चैंपियंस लीग (WCL) का एक सेमी फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच होगा।
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ियों ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान चैंपियंस के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया था और ये मुकाबला रद्द हुआ था। लेकिन अब वर्ल्ड चैंपियंस लीग (WCL) के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच मुकाबला होगा और इसकी पुष्टि खुद कप्तान ने की है। सभी भारतीय समर्थक यह सोच रहे हैं कि, आखिरकार अब किन कारणों की वजह से इंडिया चैंपियंस की टीम पाकिस्तान के साथ मैच में हिस्सा लेगी।
WCL में पाकिस्तान से सेमीफाइनल मैच खेलेगी भारत

वर्ल्ड चैंपियंस लीग (WCL) का एक सेमी फाइनल मुकाबला इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच खेला जाएगा और इस मुकाबले के लिए तैयारियां भी तेज हो गई हैं। लेकिन खेल प्रेमी यह बोल रहे हैं कि, अब ऐसी क्या मजबूरी आई है कि, भारतीय टीम इस मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए राजी हुई है?
India is not going to boycott the WCL semi-final against Pakistan, Yuvraj Singh clarified.#WCL2025 #IndvsPak #PakVsIndia pic.twitter.com/kH3ZOHVipP
— CricFollow (@CricFollow56) July 30, 2025
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, पाकिस्तान में पल रहे आतंकियों ने जब पहलगाम में हमला किया था तो उस हमले में 26 निर्दोष भारतीय नागरिकों की जान चली गई थी। इस हमले के बाद कई दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों ने हमले की निंदा की थी। जब ग्रुप स्टेज में दोनों ही टीमों के बीच भिड़ंत होने वाली थी तो भारतीय खिलाड़ियों को ट्रोल किया गया तो इन्होंने पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दिया और ये मुकाबला रद्द हो गया था। इसके बाद यह कहा जा रहा था कि, अब इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी मुकाबला नहीं होगा।
युवराज सिंह की प्रतिक्रिया आई सामने
वर्ल्ड चैंपियंस लीग (WCL) में इंडिया चैंपियंस की कप्तानी पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह कर रहे हैं और इनसे जब पाकिस्तान के साथ खेले जाने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के बारे में पूछा गया तो इन्होंने कहा कि, “हम वर्ल्ड चैंपियंस लीग (WCL) के सेमीफाइनल का बायकॉट नहीं करेंगे और हम बड़ी मेहनत करके यहाँ तक पहुंचे हैं। हम इस मुकाबले को जीतने के लिए प्रतिबद्ध हैं और उम्मीद है कि, हम फाइनल के खिताब को भी अपने नाम करेंगे।”
यहाँ प्रसारित होगा WCL का सेमी फाइनल मुकाबला
वर्ल्ड चैंपियंस लीग (WCL) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला इंडिया चैंपियंस और पाकिस्तान चैंपियंस के बीच 31 जुलाई के दिन एजबेस्टन के मैदान में खेला जाएगा। यह मुकाबला अनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म फैनकोड में प्रसारित होगा। दोनों ही टीमों के बीच फाइनल मुकाबला शाम 5 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को किसी भी चैनल में प्रसारित नहीं किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें – साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए 14 सदस्यीय दल का हुआ ऐलान, RCB से खेलने वाले 7 खिलाड़ियों को मौका