Team India: टीम इंडिया (Team India) इंग्लैंड दौरे पर थी। इस दौरे पर टीम ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली, जिसे 2-2 से ड्रॉ कर दिया गया। इंग्लैंड की कमान विश्व के धाकड़ ऑलराउंडर में से एक के पास थी, लेकिन ऐसा नहीं है कि बेन स्टोक्स जैसा ऑलराउंडर भारतीय टीम (Team India) के पास नहीं है। भारतीय टीम के पास भी बेन स्टोक्स जैसा खतरनाक ऑलराउंडर मौजूद है, लेकिन कोच गौतम गंभीर इस जवान खिलाड़ी की जिंदगी पर बर्बाद करने पर तुले हैं।
यह खिलाड़ी युवा है और लंबे शॉट के साथ विकेट निकालना भी जानता है, लेकिन जब गंभीर टीम चुनते हैं तो इस खिलाड़ी को बर्बाद करके रख देते हैं। कोच गंभीर जब टीम चुनते हैं, तो इस खिलाड़ी की ओर देखते तक नहीं हैं। आइए, आपको बताते हैं कि आखिर कौन है वह खिलाड़ी।
वेंकटेश का करियर हो रहा बर्बाद
दरअसल, हम बात कर रहे हैं टीम इंडिया (Team India) के एक ऐसे युवा खिलाड़ी की, जो आईपीएल में भी खूब कमाल दिखाता है। हम बात कर रहे हैं कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) की। वेंकटेश अय्यर बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी भी करते हैं।
आईपीएल हो या घरेलू मुकाबला, उसमें उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन टीम इंडिया (Team India) के लिए महज चंद ही मुकाबले खेल पाए हैं और गंभीर की अगुवाई में एक भी मुकाबला उन्होंने नहीं खेला है। वेंकटेश कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं।
कब किया था डेब्यू
वेंकटेश अब टीम इंडिया (Team India) में वापस मौका ढूंढ रहे हैं, लेकिन उन्हें मौका मिल नहीं पा रहा। वेंकटेश अय्यर ने टीम इंडिया के लिए साल 2021 में T20 मुकाबले में डेब्यू किया था। यह मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ था। वहीं, इसके बाद उन्होंने साल 2022 में आखिरी T20 मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेला।
अगर ओडीआई क्रिकेट की बात करें, तो वेंकटेश ने साल 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था और साल 2022 में ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला खेला। इसके बाद उन्हें टीम इंडिया में कभी जगह नहीं मिल पाई।
ये भी पढ़ें : IPL 2026 से पहले अपने फ्रेंचाइजी के सामने गिड़गिड़ाया टीम इंडिया का स्टार खिलाड़ी, बोला ‘प्लीज मुझे रिलीज कर दो….’
कैसे हैं वेंकटेश के आंकड़ें
अगर हम वेंकटेश के आंकड़ों पर नजर डालें, तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 9 T20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 7 इनिंग में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 33.5 की औसत से 133 रन बनाए हैं। वहीं, उन्होंने 162.19 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। T20 में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4 इनिंग में 8.18 की इकॉनमी से 5 विकेट चटकाए हैं।
अगर ओडीआई क्रिकेट की बात करें, तो वेंकटेश ने कुल 2 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें 12 की औसत से उन्होंने 24 रन बनाए हैं और 60 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है।
कैसे हैं वेंकटेश के आईपीएल आंकड़ें
अगर हम वेंकटेश के आईपीएल आंकडों पर नज़र डाले तो वेंकटेश ने कुल 62 मुक़ाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 56 इनिंग में बल्लेबाज़ी करते हुए 1468 रन बनाये हैं। उन्होंने 137.32 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी की है। इसके साथ ही वेंकटेश के नाम शतकीय पारी भी मौजूद है. उनके नाम एक शतक और 12 अर्धशतक मौजूद है।
ये भी पढ़ें : गिल-जायसवाल-संजू-अभिषेक-केएल? कोच गंभीर ने खोज लिए एशिया कप 2025 के 2 ओपनर, अब यही करेंगे पारी की शुरुआत