Team India Squad For South Africa Test Series: 14 तारीख से कोलकाता के ईडन गार्डन में होने जा रहे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया काफी दिनों से तैयारी कर रही थी और बोर्ड ने काफी पहले ही स्क्वाड का ऐलान कर दिया था। मगर अब स्क्वाड में बदलाव कर दिया गया है। बोर्ड ने इस टेस्ट मैच के लिए एक नई टीम (Team India) का ऐलान किया है। तो आइए नई टीम पर एक नजर डाल लेते हैं।
कोलकाता टेस्ट के लिए हुआ नई Team India का ऐलान
बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच होने जा रहा है। इस टेस्ट मैच के लिए हर कोई काफी ज्यादा एक्साइटेड है और एक बेहतरीन दमदार रोमांचक मुकाबले की उम्मीद की जा रही है।
लेकिन इसी बीच नई टीम (Team India) का ऐलान कर दिया है। बता दें कि बोर्ड ने पहले 15 मेंबर स्क्वाड का ऐलान किया था। मगर अब 14 मेंबर स्क्वाड सामने आई है और इसमें एक से बढ़कर एक खिलाड़ी नजर आ रहे हैं।
इस खिलाड़ी को किया गया बाहर
दरअसल, कोलकाता टेस्ट से जिस खिलाड़ी को बाहर किया गया है वो कोई और नहीं बल्कि स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी हैं। नीतीश कुमार रेड्डी को इंडिया ए की ओर से वनडे सीरीज खेलने के लिए स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को मौका नहीं मिला है, हालांकि बाकि के सभी 14 खिलाड़ी वही हैं।
गिल-पंत करेंगे कप्तानी
ज्ञात हो कि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ हुई सीरीज के दौरान ऋषभ पंत इंजर्ड थे और इंजरी की वजह से वह अवेलेबल नहीं थे। इस वजह से उस दौरान रविंद्र जडेजा हमें उपकप्तान का पदभार संभालते नजर आए थे।
लेकिन अब ऋषभ पंत फिट हो चुके हैं और साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज में वही हमें उपकप्तान का पदभार संभालते दिखाई देंगे। उनकी कोशिश रहेगी की वो शुभमन गिल के साथ मिलकर टीम इंडिया (Team India) को एक और ऐतिहासिक सीरीज जीत दिलाएं।
ये सभी खिलाड़ी आएंगे नजर

कोलकाता में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में शुभमन गिल और ऋषभ पंत के अलावा यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप को मौका मिला है। यह सभी खिलाड़ी बीते कई समय से इंडिया के लिए लगातर खेलते चले आ रहे हैं और उम्मीद है कि इस बार भी पहले जैसा ही कमाल करेंगे।
🚨 INDIA’S UPDATED SQUAD FOR FIRST TEST Vs SOUTH AFRICA 🚨
– Shubman Gill (C), Rishabh Pant (VC), Jaiswal, KL Rahul, Sudharsan, Padikkal, Dhruv Jurel, Jadeja, Sundar, Bumrah, Axar, Siraj, Kuldeep, Akash Deep. pic.twitter.com/I6oL2mZDLH
— Tanuj (@ImTanujSingh) November 12, 2025
साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर) (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जड़ेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप।
FAQs
भारत बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का पहला मैच कब होगा?
यह भी पढ़ें: प्रीति-काव्या-नीता की नजर इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी पर, ऑक्शन में इसके लिए 40 करोड़ तक लुटाने को तैयार