टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) अगले साल श्रीलंका का दौरा करेगी. इस दौरे में श्रीलंका और टीम इंडिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में 2 टेस्ट मैच खेले जायेंगे. हालाँकि इस सीरीज के लिए अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. इस सीरीज के लिए टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. श्रीलंका में स्पिन कंडीशन को देखते हुए टीम में कई स्पिन गेंदबाजों को जगह दी जा सकती है. तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज में किन खिलाड़ियों की जगह बन सकती है और किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है.
स्पिन टू विन के फार्मूला पर अग्रसर हैं श्रीलंका
श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए स्पिन गेंदबाजों की भरमार देखने को मिल सकती है. सनथ जयसूर्या जब से श्रीलंका के हेड कोच बने है तब से श्रीलंका में स्पिन को मदद करने वाली परिस्थितियां दी जाने लगी है. इससे उनकी टीम को फायदा होता है इसलिए वो ऐसे पिच दे रहे है ताकि अपने घर में कम से कम मैच तो जीत सकें. इसका फायदा भी उन्हें देखने को मिला है और बीते कुछ समय में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छोड़ दी जाए तो वो लगभग सभी सीरीज श्रीलंका की टीम ने जीती है.
तनुष कर सकते हैं Team India के लिए डेब्यू
इस सीरीज के लिए घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है. बीसीसीआई और सेलेक्टर्स लगातार घरेलू क्रिकेट खेलने पर जोर डाल रहे है और अब वो इसको ऐसा ही बढ़ावा दे सकते है कि उसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम में मौका दिया जा सकें. वरना कोई भी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट को सीरियस नहीं लेगा। श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में तनुष कोटियान को मौका मिल सकता है. तनुष को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम में चुना गया था लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन इस बार उनको डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
श्रीलंका टेस्ट सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, शाहबाज़ अहमद, तनुष कोटियान, रवि बिश्नोई.
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि श्रीलंका टेस्ट सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
Also Read: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित! 5 तगड़े ओपनर्स शामिल