टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम अभी 4 टी20 मैचों की सीरीज खेलने साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई है। साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया के साथ 22 नवंबर से खेलनी है। भारतीय टीम का पिछले टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड से करारी हार का सामना करना पड़ा है।
जिसके चलते अब सभी की निगाहें आने वाले सभी टेस्ट सीरीज पर बनी हुई है। बता दें कि, भविष्य में टीम
इंडिया (Team India) को कई टेस्ट सीरीज खेलने हैं। जबकि इस दौरान इंडिया को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज श्रीलंका के साथ भी खेलनी है। जिसमें टीम इंडिया का संभावित 15 सदस्यीय टीम किस प्रकार हो सकती है। आज हम इस पर चर्चा करेंगे।
रोहित-कोहली इस सीरीज में नहीं खेल सकते हैं

भारतीय टीम के 2 सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी बेहद ही खराब फॉर्म से गुजर रहें हैं। जिसके चलते अब उनके संन्यास की अटकलें बहुत तेज हो गई हैं। इस लिए माना जा रहा है कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जाने वाले ऑस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय टीम के यह दोनों सीनियर खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। जिसके चलते श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में यह दोनों खिलाड़ी नहीं दिख सकते हैं।
7 ऑलराउंडर और 4 विकेटकीपर को मिल सकता है मौका
श्रीलंका और इंडिया के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज साल 2026 में खेली जा सकती है और सीरीज अगस्त महीने में हो सकती है। बता दें कि, श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के 15 सदस्यीय स्क्वाड में 7 ऑलराउंडर खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं।
जिसमें नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रियान पराग, मानव सुथर और तनुष कोटियन को मौका मिल सकता है। जबकि इस सीरीज में ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, ईशान किशन और केएस भरत के रूप में 4 विकेटकीपर बल्लेबाज़ो को भी मौका दिया जा सकता है।
2-2 गेंदबाज और बल्लेबाज को दी जा सकती है जगह
जबकि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के स्क्वाड में 2 प्रॉपर बल्लेबाज को मौका मिल सकता है। जिसमें शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को नाम शामिल हो सकता है। वहीं, इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप के रूप में 2 गेंदबाजों को मौका दिया जा सकता है।
कुछ इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, ईशान किशन, केएस भरत, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रियान पराग, मानव सुथर, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप।
Also Read: दूसरे टी20 की हार के साथ ही खत्म हुआ इस भारतीय खिलाड़ी का छोटा सा करियर, अब कभी नहीं नहीं पहनेगा टीम इंडिया की जर्सी