Team India: टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान किया है. 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में सेलेक्शन कमेटी ने कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को प्रदान की है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलने के बाद टीम इंडिया (Team India) भारतीय सरजमीं पर अपनी अगली टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी.
वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में शानदार खेल का प्रदर्शन करने वाले 4 खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका देने के साथ- साथ रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को टीम के कप्तान के रूप में नियुक्त करने का फैसला कर सकती है.
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में रोहित नहीं जडेजा होंगे टीम इंडिया के कप्तान
वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया टेस्ट फॉर्मेट में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज अक्टूबर 2025 के महीने में भारतीय सरजमीं पर खेलेगी. ऐसे में तब तक टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा इस फॉर्मेट से संन्यास का फैसला ले चुकी होंगे वहीं भारतीय सरजमीं पर टीम के नए उप- कप्तान जसप्रीत बुमराह को रेस्ट मिलेगा. ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया के कप्तान के रूप में रविंद्र जडेजा को जिम्मेदारी सौंप सकती है.
रणजी ट्रॉफी में कमाल करने वाले 4 खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का मौका
वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2025 में होने वाली 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चुने जाने वाले टीम स्क्वॉड में सेलेक्शन कमेटी बंगाल के अभिमन्यु ईश्वरन, मध्य प्रदेश से सारांश जैन, मुंबई से तनुष कोटियान और तमिल नाडु से बाबा इंद्रजीत को डेब्यू करने का मौका दे सकते है.
इन चारों की भारतीय खिलाड़ियो ने रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में खेलते हुए पिछले कुछ सीजन में कमाल का प्रदर्शन किया है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि अब सेलेक्शन कमेटी वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए चुने जाने वाले टीम स्क्वॉड में इन 4 खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका दे सकती है.
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड
यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, बाबा इंद्रजीत, सरफ़राज़ खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सारांश जैन, तनुष कोटियान, रविंद्र जडेजा (कप्तान), अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा