टीम इंडिया (Team India): टीम इंडिया (Team India) को साल 2026 में न्यूज़ीलैंड का दौरा करना है जहाँ पर उन्हें न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेलनी है. इस दौरे में इंडिया को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इंडिया को अक्टूबर नवंबर 2026 में न्यूज़ीलैंड का दौरा करना है.
इस सीरीज के लिए टीम में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जबकि कुछ दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. तो चलिए जानते हैं कि न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए टीम इंडिया किस प्रकार दिख सकती है. इस सीरीज के लिए किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है और किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है.
जसप्रीत बुमराह बन सकते है Team India के कप्तान
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया को नया कप्तान मिल सकता है. जसप्रीत बुमराह को कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है. बुमराह ने इसके पहले भी टेस्ट में कप्तानी की हुई है जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में हराया था. रोहित शर्मा की उम्र, फिटनेस और फॉर्म को देखते हुए उन्हें संन्यास लेने को बोला जा सकता है.
आपको बता दें कि, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घर पर मिली हार के बाद बीसीसीआई ने सीनियर खिलाड़ियों को अल्टीमेटम जारी कर दिया था कि अगर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं आता है तो उन्हें टेस्ट टीम से ड्राप किया जा सकता है.
शुभमन गिल बन सकते हैं Team India के उपकप्तान
वहीँ शुभमन गिल को इस सीरीज के लिए उपकप्तान बनाया जा सकता है. गिल को इसके पहले वाइट बॉल में भी उपकप्तान बनाया गया है और अब उन्हें टेस्ट में भी ये जिम्मेदारी दी जा सकती है. टीम मैनेजमेंट गिल को भविष्य के कप्तान के रूप में देख रही है जिसकी वजह से उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत की संभावित टेस्ट टीम-
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुन्दर, नितीश रेड्डी, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा
डिस्क्लेमर– इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन हालातों और खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए राइटर ने ये जानकारी लिखी है।