टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम अभी 5 टेस्ट मैचों की सीरीज ऑस्ट्रेलिया के साथ खेल रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) को शानदार जीत मिली है। जिसके चलते अब टीम इंडिया के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने की उम्मीद फिर से जिंदा हो गई है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। जबकि साल 2025 में टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के साथ भी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान जल्द किया जा सकता है।
Team India से बाहर हो सकते हैं रोहित शर्मा
भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा अभी ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। हालांकि, रोहित पहले टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेले थे। लेकिन इसके बाद भी टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा और बिना अपने नियमित कप्तान के ही टीम इंडिया (Team India) को जीत मिली।
जिसके चलते अब माना जा रहा है कि, साउथ अफ्रीका के साथ अगले साल खेले जाने वाले नवंबर-दिसंबर के महीने में टेस्ट सीरीज से रोहित शर्मा को बाहर किया जा सकता है। वहीं, बतौर बल्लेबाज भी रोहित शर्मा का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
जसप्रीत बुमराह को बनाया जा सकता है कप्तान
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सौंपी जा सकती है। क्योंकि, बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रचा और ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर टेस्ट मुकाबले में हराया।
जबकि अब आने वाले समय में बुमराह को ही टेस्ट टीम का नियमित कप्तान माना जा रहा है। वहीं, साउथ अफ्रीका सीरीज से टीम इंडिया को शुभमन गिल के रूप में एक नया उपकप्तान मिल सकता है। जिसके चलते बुमराह कप्तान और गिल उपकप्तान टेस्ट फॉर्मेट में हमें आने वाले समय में दिख सकते हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
जसप्रीत बुमराह (कप्तान, शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सरफराज खान, देवदत्त पडीक्कल, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा।