चैंपियंस ट्रॉफी में धांसू प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया (Team India) की अब अगली नजर WTC पर है. इसी सिलसिले में वेस्ट इंडीज़ की टीम भारत का दौरा करने वाली है. वेस्ट इंडीज़ की टीम को भारत से 2 टेस्ट मुकाबले खेलने है. ये मुकाबला अक्टूबर के महीने में खेले जाएंगे.
वहीं भारत के चयनकर्ताओं ने इस मुकाबले के लिए लगभग टीम को फाइनल कर लिया है. इस टीम की खास बात ये है कि इस टीम में 10 फिरकी गेंदबाजों को मौका मिल सकता है. आइए आपको बताते हैं कि इस मुकाबले के लिए किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है.
बुमराह हो सकते हैं कप्तान
वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम एक नए टीम के साथ दिख सकती है. टीम में इस बार स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिल सकता है. वहीं इस टीम की कमान तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के हाथों में दी जा सकती है. बता दें बुमराह एक शानदार खिलाड़ी हैं और उन्होंने पहले भी टेस्ट मुकाबले में भारत की कमान संभाली है.
ऐसे में उन्हें इस मुकाबले के लिए कप्तान चुना जा सकता है. इसके साथ ही इस टीम में उपकप्तान के लिए युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल को टीम चुन सकती है. यशस्वी जायसवाल अच्छे लय में हैं और काफी धांसू बल्लेबाजी भी करते हैं. ऐसे में चयनकर्ता उन्हें उपकप्तान चुन सकते है.
युजवेन्द्र चहल की हो सकती है वापसी
बता दें इस मुक़ाबले में भारत के धांसू स्पिन गेंदबाज़ युजवेन्द्र चहल की वापसी हो सकती है. युजवेन्द्र चहल एक लम्बे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में भी मौका नहीं मिला था. इसके बाद अब ऐसा लग रहा है की टीम इंडिया में उनकी वापसी हो सकती है. साथ ही इस टीम में वरुण चक्रबर्ती को भी मौका मिल सकता है. बता दें वरुण चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के साथ हैं. लेकिन अभी तक एक भी मुक़ाबला उन्होंने नहीं खेला है.
भारत की संभावित टीम
शुभमन गिल, यशश्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रबर्ती, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजविन्द्र चहल, तनुष कोटियान, वाशिंगटन सूंदर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा
डिस्क्लेमर – ये महज़ एक संभावित टीम है, आधिकारिक घोषणा अभी नहीं हुई है.