रोहित शर्मा (Rohit Sharma): टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को वनडे क्रिकेट में बड़ा झटका लग सकता है। टीम इंडिया को साल 2026 में श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट बॉल की सीरीज खेलनी है।
जिसमें 3 वनडे और 3 टी 20 मैच खेले जाएंगे। जिसके लिए टीम का ऐलान जल्द किया जा सकता है। हालांकि अभी इस सीरीज की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही इसका ऐलान किया जा सकता है।
Rohit Sharma को दिया जा सकता हैं आराम
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज से बाहर किया जा सकता है। रोहित शर्मा ने टी 20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी 20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था लेकिन उन्होंने कहा था कि वो वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। लेकिन अपने वर्कलोड को मैनेज करने के लिए वो इस सीरीज से आराम ले सकते है।
शुभमन गिल बन सकते हैं कप्तान
रोहित के आराम लेने की वजह से शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। गिल इस समय टीम इंडिया के व्हाइट बॉल के उपकप्तान है। गिल को टीम मैनेजमेंट भविष्य के कप्तान के रूप में देख रही है जिसकी वजह से उन्हें इस सीरीज में कप्तानी करने का मौका दे सकती है।
गिल के लिए कप्तानी कोई नई चीज नहीं होगी क्योंकि वो पहले भी कप्तानी कर चुके है। आईपीएल में गिल गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते है, जिसकी वजह से उन्हें यहां भी रोहित की गैरमौजूदगी में आराम दिया जा सकता है।
गायकवाड कर सकते हैं ओपन
रोहित की गैरहाजिरी में शुभमन के साथ ऋतुराज गायकवाड को ओपन करने का मौका मिल सकता है। गायकवाड पिछले कुछ समय से टीम के साथ है लेकिन रोहित की वजह से उन्हें टीम में मौका नहीं मिल पाता था लेकिन अब उन्हें इस सीरीज में मौका मिल सकता है।
गिल के कप्तान बनने की वजह से ऋषभ पंत को उप कप्तान बनाया जा सकता है। ऋषभ का वनडे में प्रदर्शन भी अच्छा है इसलिए उन्हें प्रमोशन दिया जा सकता है।
श्रीलंका के खिलाफ भारत की संभावित टीम–
शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, नीतीश रेड्डी, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई