टीम इंडिया (Team India): अफ़ग़ानिस्तान की टीम अगले साल भारत का दौरा करेगी. इस दौरे में अफ़ग़ानिस्तान और टीम इंडिया (Team India) के बीच टेस्ट और वाइट बॉल की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में 1 टेस्ट मैच और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी.
हालाँकि इस सीरीज के लिए अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है. इस सीरीज के लिए टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज में किन खिलाड़ियों की जगह बन सकती है और किन खिलाड़ियों का पत्ता कट सकता है.
ईशान की हो सकती हैं Team India में वापसी
इस सीरीज में टीम इंडिया में कई विकेटकीपर खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. एक समय था जब टीम इंडिया में एक या दो विकेटकीपर बड़ी मुश्किल से मिलते थे लेकिन अब ये दौर आ गया है टीम इंडिया में विकेटकीपर की भरमार है और वो न सिर्फ अच्छे विकेटकीपर है बल्कि वो काफी अच्छे बल्लेबाज भी है इसलिए उनको टीम में मौका दिया जा सकता है. इस सीरीज के लिए टीम में पिछले कुछ समय से लगातार बाहर चल रहे विकेटकीपर ईशान किशन की वपसी हो सकती है.
बीच दौरे से आ गए थे वापस
ईशान का साल 2023 के अंत में टीम मैनेजमेंट के साथ झगड़ा हो गया था जिसकी वजह से वो साउथ अफ्रीका दौरा बीच में ही छोड़कर चल आये थे. यही नहीं उसके बाद उन्होंने उस सीजन घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेने से मना कर दिया था जिसकी वजह से उनसे उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट छीन लिया गया था. उसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की है और लगातार रन बना रहे है जिसकी वजह से उनकी टीम में वापसी हो सकती है.
अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित टीम
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव.
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं किअफ़ग़ानिस्तान वनडे सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.
Also Read: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय खिलाड़ियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, BCCI ने WAGs को लेकर किया बड़ा ऐलान