Team India: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) की टीम अक्टूबर 2024 के महीने में 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. साल 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चली जाएगी. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया (Team India) आगामी सीजन में 10 टेस्ट मैच खेलेगी लेकिन एक बार जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की साइकिल समाप्त हो जाएगी तो उसके बाद टीम इंडिया एक बार फिर वनडे क्रिकेट में अधिक से अधिक मुकाबले खेलेगी.
इसी कड़ी में न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई (BCCI) ने आपसी समझौते पर एक 3 वनडे मुकाबले की सीरीज का आयोजन करने की बात कही है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए चुने जाने वाले टीम स्क्वॉड में कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल (Shubman Gill) को मिलेगी वहीं टीम स्क्वॉड में दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम शामिल नहीं होगा.
जनवरी 2026 के महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ होगी 3 वनडे मैचों की सीरीज
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को भारतीय सरजमीं पर जनवरी 2026 के महीने में 3 वनडे और 3 टी20 मुक़ाबलों की सीरीज खेलनी है. इन सभी मुक़ाबलों का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप 2027 (World Cup 2027) की तैयारियों के लिए यह वनडे सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम हो सकती है.
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में शुभमन गिल होंगे टीम के कप्तान
न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी 2026 के महीने में होने वाले 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल को मिल सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते है. जिस कारण से मौजूदा समय में टीम इंडिया के उप- कप्तान शुभमन गिल को टीम इंडिया की कप्तानी करने की बड़ी जिम्मेदारी प्रदान की जा सकती है.
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए कई स्टार खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
सिलेक्शन कमेटी वनडे फॉर्मेट से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के रिटायरमेंट लेने के बाद टीम स्क्वॉड में कई स्टार युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते है. इन खिलाड़ियों के तौर पर साई सुदर्शन, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को निरंतर वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल सकता है.
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया का स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रिंकू सिंह, रियान पराग, रिंकू सिंह, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव