Team India

Team India: टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के साथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। इसके बाद भारत को आने वाले साल में कई सीरीज खेलना है, जिनमें से एक श्रीलंका के साथ भी खेलना है। इंडिया को श्रीलंका के साथ 3 वनडे और 3 टी20 सीरीज खेलना है। इस सीरीज के लिए टीम स्क्वाड में 12 तगड़े ऑलराउंडर को शामिल किया जा सकता है।

12 ऑलराउंडर्स को किया जा सकता है शामिल

भारत को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज अपने ही घर में खेलना है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में 12 ऑलराउंडर को शामिल किया जा सकता है। जो अपने बल्ले और गेंद दोनों से टीम के लिए किफायती साबित हो सकें। इन ऑलराउंडर की लिस्ट में यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, रवीचंद्र अश्विन, रिंकू सिंह और नितिश रेड्डी।

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा संभाल सकते हैं कप्तानी

इस सीरीज के लिए टीम की कमान रोहित शर्मा संभाल सकते हैं। सीरीज में इन 12 ऑलराउंडर के अलावा किंग विराट कोहली, विकेटकीपर ऋषभ पंत और केएल राहुल को भी टीम में जगह मिल सकती है। मेनेजमेंट आगामी वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए इस सीरीज में मैदान पर उतरेगी। जिस कारण टीम अपने बेस्ट ऑलराउंडर को तैयार करेगी। साथ ही युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का इस सीरीज में डेब्यू हो सकता है।

संभावित Team India

रोहित शर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, रवीचंद्र अश्विन, नितिश रेड्डी।

यह भी पढ़ें:   नीलामी में अन्सोल्ड होने के बाद उमेश यादव ले सकते संन्यास, अब कभी नहीं पहनेंगे फ्रेंचाइजी और देश की जर्सी, करेंगे ये नया काम!