Bhuvneshwar Kumar: भारतीय क्रिकेट टीम के स्विंग किंग कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। हालांकि, भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हैं। पिछले लंबे समय से भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम में वापसी का प्रयास कर रहे हैं।
Bhuvneshwar Kumar हो सकती है भारतीय टीम में वापसी

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भारत बनाम बांग्लादेश के खिलाफ टी20आई सीरीज में टीम इंडिया की ओर से मौका मिल सकता है। भुवी लंबे समय से टीम से बाहर हैं। हालांकि, वें बांग्लादेश के खिलाफ टी20आई सीरीज में टीम इंडिया की ओर भारतीय तेज गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए नजर आ सकते हैं। दरअसल, गौतम गंभीर बांग्लादेश के खिलाफ टी20आई सीरीज में सीनियर खिलाड़ी को कई सारी टेस्ट सीरीज को देखते हुए आराम दे सकते हैं। ऐसे में युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करने के लिए भुवी का चयन हो सकता है।
Arjun Tendulkar को मिल सकता है पदार्पण मौका
भारतीय क्रिकेट टीम में जगह बनाने के लिए लंबे समय से अर्जुन तेंदुलकर भी प्रयास कर रहे हैं। अर्जुन तेंदुलकर को भारतीय टीम में जगह मिल सकती है। अर्जुन तेंदुलकर बतौर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है। इससे पहले आईपीएल 2022 के दौरान उन्हें मुंबई इंडियंस के तत्कालीन कप्तान रोहित शर्मा ने डेब्यू का मौका दिया था। अब उन्हें टीम इंडिया से भी पदार्पण करने का मौका मिल सकता है।
6 अक्टूबर से खेली जाएगी टी20 शृंखला
भारतीय टीम बनाम बांग्लादेशी टीम के बीच टी20आई शृंखला की शुरुआत 6 अक्टूबर से शुरू होगी। तीन मैचों की शृंखला का पहला मैच 6 अक्टूबर, दूसरा मैच 9 अक्टूबर और तीसरा और आखिरी 12 अक्टूबर को खेली जाएगी।
ऐसी हो सकती है टीम: अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, अर्जुन तेंदुलकर, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, हर्षित राणा, मयंक यादव, वैभव अरोड़ा, ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, साई सुदर्शन, संजू सैमसन।
यह भी पढ़ें; टी20 के बाद अब टेस्ट में भी ओपनिंग करेंगे कोहली-रोहित, बांग्लादेश के खिलाफ कोच गंभीर ने चली बड़ी चाल