Team India: टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी इस समय आराम कर रहे है लेकिन 19 सितंबर से शुरू होने वाले बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के साथ टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट में होने वाली अहम सीरीज शुरू हो जाएगी. टीम इंडिया को आगामी दिनों में न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. टीम इंडिया (Team India) के लिए यह चारों टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज़ करना काफी अहम है. अगर टीम इंडिया ऐसा कर पाने में सफल रहती है तो टीम इंडिया का टेस्ट क्रिकेट में भी वर्चस्व बढ़ सकता है.
जिस कारण से सिलेक्शन कमेटी इन चारों (SENA) टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन करके उन्हें ही चारों टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका देने का सोच रही है. वहीं टीम के कप्तान के तौर पर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) इन चारों टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ही जिम्मेदारी प्रदान करने वाले है.
अगले 1 साल में इन चारों देशों के खिलाफ टीम इंडिया खेलेगी टेस्ट सीरीज
टेस्ट क्रिकेट की क्वालिटी में बीते दिनों काफी गिरावट देखने को मिली है. जिस कारण से भारतीय क्रिकेट समर्थक टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों के खिलाफ ही खेलते हुए देखना चाहते है.
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि टीम इंडिया (Team India) को अक्टूबर 2024 के महीने में न्यूजीलैंड, नवंबर से जनवरी के बीच में ऑस्ट्रेलिया वहीं साल 2025 में जून से अगस्त के महीने में इंग्लैंड और अंत में नवंबर और दिसंबर के महीने में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है.
SENA कंट्री के खिलाफ रोहित ही होंगे टीम के कप्तान
सिलेक्शन कमेटी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को ही प्रदान कर सकते है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की उम्र अभी 37 वर्ष है. SENA कंट्री के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अंत तक रोहित शर्मा की उम्र 38 वर्ष की हो जाएगी. ऐसे में रोहित शर्मा उन सब टेस्ट सीरीज के खत्म होने के बाद टेस्ट क्रिकेट के साथ- साथ इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकती है.
SENA कंट्री के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा(कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सरफ़राज़ खान, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और आकाश दीप