नामिबियां के खिलाफ 3 जुलाई से 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान, प्रभसिमरन-रमनदीप सिंह को भी मौका 1

Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अपने खिलाड़ियों को अनुभव देने के लिए तमाम देशों के दौरे पर भेजता रहता है. भारत ए की टीम भी कई दौरे करती है और अब इसी कड़ी में नामीबिया के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है.

इस श्रृंखला की शुरुआत 3 जुलाई से हो रही है और इसके लिए टीम नामीबिया भी पहुँच चुकी है. इस सीरीज के सभी मुकाबले विंडहोक के वांडरर्स स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे और इस श्रृंखला के लिए युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाया गया है.

Advertisment
Advertisment

पंजाब और नामीबिया के बीच खेली जाएगी सीरीज

बता दें इस श्रृंखला का आयोजन BCCI ने बल्कि पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) ने किया है. क्रिकेट एसोसिएशन की मानें तो इस समय कोई भी घरेलू क्रिकेट नहीं हो रही है और इसी वजह से प्लेयर्स को अनुभव देने के लिए 5 मैचों की वनडे सीरीज कराने का फैसला लिया गया है. इस टीम में पंजाब के सभी खिलाड़ी शामिल होंगे, जिसमें कई युवाओं को मौका दिया गया है.

ये सीरीज 3 से 10 जुलाई के बीच खेली जाएगी और इसके लिए पंजाब की टीम भी नामीबिया पहुँच चुकी है. इससे पहले शेर-ए-पंजाब टी-20 कप का सफल आयोजन हुआ और इसके बाद PCA  ने नामीबिया के खिलाफ वनडे सीरीज कराने का फैसला कर लिया है.

नेहाल वढेरा होंगे कप्तान

नामिबियां के खिलाफ 3 जुलाई से 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान, प्रभसिमरन-रमनदीप सिंह को भी मौका 2

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले मिडिल आर्डर बल्लेबाज नेहल वढेरा को इस टीम की कप्तानी सौंपी गई है. इस खिलाड़ी ने आईपीएल में अपनी प्रतिभा से सभी को खूब प्रभावित किया है और अब उन्हें पंजाब की कप्तानी सौंप दी गई है. उनके अलावा आईपीएल में खेलने वाले कुल 10 खिलाड़ियों को इस टीम का हिस्सा बनाया गया है.

Advertisment
Advertisment

टीम में कुल 14 खिलाड़ी शामिल हैं और इसमें विकेटकीपर की भूमिका के लिए आईपीएल में पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को शामिल किया गया है. उनके अलावा मुंबई के लिए ही आईपीएल 2024 में अपना पदार्पण करने वाले नमन धीर को टीम का हिस्सा बनाया गया है. वे भी नामिनिया के खिलाफ खेलते हुए बाजार आए थे. स्पिनर मयंक मारकंडे और तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल, जो कि भारतीय टीम से भी खेल चुके हैं, इस श्रृंखला में भी खेलते हुए नजर आयेंगे.

नामीबिया के खिलाफ पंजाब की टीम कुछ इस प्रकार है:

अनमोल मल्होत्रा, आराध्य शुक्ल, गुरनूर सिंह बरार, हरप्रीत सिंह बरार, जसइन्दर सिंह, मयंक मारकंडे, नमन धीर, नेहाल वढेरा (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर) पुखराज मान, रमनदीप सिंह, सनवीर सिंह, सिद्धार्थ कौल, उदय सहारन.

यह भी पढ़ें: 6 जुलाई को होने वाले पहले टी20 के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन घोषित, एक साथ 6 खिलाड़ियों को मिला डेब्यू का मौका