Team India: मौजूदा टी20 वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया (Team India) को अगला टी20 वर्ल्ड कप भारतीय सरजमीं पर खेलना है. भारतीय सरजमीं पर खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियों को नए हेड कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में शुरू कर दिया है. टीम इंडिया ने हाल ही में श्रीलंका दौरे पर हुए टी20 सीरीज में 3-0 से जीत अर्जित की है.
जिसके बाद अब टीम इंडिया (Team India) को अपनी अगली टी20 सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है. बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे मजबूत टीमों के साथ भी टी20 सीरीज खेलनी है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि टीम इंडिया (Team India) को साल 2025 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज में टीम इंडिया के स्क्वॉड में 1-2 नहीं बल्कि 10 ऑलराउंडर को मौका मिल सकता है.
सूर्यकुमार यादव ही होंगे टीम इंडिया के कप्तान
सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) ने हाल ही में टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 फॉर्मेट में परमानेंट कप्तान का पद संभाला है. साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर हुए टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने 4-1 से जीत अर्जित की थी. जिसके बाद अब सूर्यकुमार यादव साल 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाले टी20 सीरीज में भी भारत का तिरंगा लहराना चाहेंगे लेकिन टीम इंडिया की टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की तैयारियों को पुख्ता करने के लिए यह सीरीज काफी अहम हो सकती है.
टीम स्क्वॉड में एक साथ 10 ऑलराउंडर को मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर होने वाले 5 टी20 मुक़ाबलों की सीरीज के लिए चुने वाले संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में 1- 2 नहीं बल्कि 10 ऑलराउंडर्स को मौका मिल सकता है. इन ऑलराउंडर्स की लिस्ट में केवल उन खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया है जो बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी कर सकते है.
इस लिस्ट में विकेटकीपर को भी शामिल किया गया है. जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज में अभिषेक शर्मा, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत और जितेश शर्मा को शामिल किया जा सकता है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड
अभिषेक शर्मा, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज और जितेश शर्मा