केएल राहुल (KL Rahul): भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम भी क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होती हैं, तो मुकाबला देखने लायक होता है. इसी कड़ी में इन दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज खेली जानी है और इस श्रृंखला में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की वापसी हो सकती है.
यही नहीं पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन को इस दौरे के लिए भी बाहर किया जा सकता है. उनके अलावा श्रेयस अय्यर को भी इस टीम से नजरअंदाज किया जा सकता है.
KL Rahul और शमी की हो सकती है वापसी
केएल राहुल (KL Rahul) पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और उन्हें टी-20 फॉर्मेट में नहीं चुना जा रहा है लेकिन अब उनकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली श्रृंखला में वापसी हो सकती है. दरअसल, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी है और राहुल का अनुभव ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम के खिलाफ काम आ सकता है.
तो वहीं दूसरी तरफ तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी चोट की वजह से भारत की टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन अब वे अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं और जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं. ऐसे में उन्हें कंगारुओं के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में टीम इंडिया में चुना जा सकता है.
ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को किया जा सकता है नजरंअदाज
ईशान ने टीम इंडिया के लिए जब भी मौका मिला है, उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन BCCI के निर्देशों का पालन नहीं करना उनके लिए भारी पड़ा. इसके बाद उन्हें भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है और इस सीरीज में भी उनकी वापसी बहुत ही मुश्किल है.
ईशान के अलावा स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को भी इस टीम में नहीं चुना जा सकता है और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. अय्यर ने भारतीय टीम के लिए इस फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इसके बाद भी उन्हें बाहर कर दिया गया है.
अगर दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली इस सीरीज की बात करें तो ये साल 2025 में अक्टूबर-नवंबर में खेली जा सकती है. इस श्रृंखला के कार्यक्रम को लेकर अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है.
इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम
यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिकू सिंह, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह।
यह भी पढ़ें: 16 पारियों से इस खिलाड़ी के बल्ले से नहीं निकली फिफ्टी, लेकिन घमंड से कहता ‘मुझे कहो विराट कोहली….’