टीम इंडिया (Team India) को नवंबर के महीने में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाना है और इस दौरे पर टीम इंडिया को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह टेस्ट सीरीज भारतीय टीम के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है, कहा जा रहा है कि, इस सीरीज को जीतकर टीम इंडिया (Team India) ‘वर्ल्डटेस्ट चैंपियंशिप फाइनल 2025’ के लिए क्वालिफै कर सकती है। वहीं हार के साथ ही टीम इंडिया (Team India) इस टूर्नामेंट के फाइनल से बाहर हो जाएगी। लेकिन यह टीम सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज नहीं खेलेगी।
बल्कि टीम इंडिया (Team India) की यही स्क्वाड इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भी चुनी जाएगी और इन दोनों ही सीरीज में धाकड़ खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ इस दिन खेलने उतर सकती है Team India
टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और यह सीरीज टीम इंडिया जून 2025 में इंग्लिश कंडीशन में खेलती हुई दिखाई देगी। अभी तक टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे को लेकर आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है और लेकिन कहा जा रहा है कि, इस सीरीज के बारे में जल्द ही घोषणा की जा सकती है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि, मैनेजमेंट के द्वारा जिस टीम का ऐलान किया जाएगा वो टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ खेली गई टीम के समान हो सकती है।
भुवी-हार्दिक की हो सकती है Team India में वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल लिया जा सकता है। जो लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में हार्दिक पंड्या को मौका दिया जा सकता है। वहीं इसके साथ ही यह खबर आई थी कि, मैनेजमेंट के द्वारा भुवनेश्वर कुमार को भी टीम इंडिया में जगह दी जा सकती है। बेहतरीन फिनिशर में से एक रिंकू सिंह को भी मैनेजमेंट के द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मौका दिया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रिंकू सिंह, सरफराज खान, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का हुआ चयन, मुंबई-राजस्थान के 4-4 तो CSK-RCB के 2-2 खिलाड़ियों को मौका