टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जाने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में कुल 18 खिलाड़ियों को मौका मिला है। हालांकि, अभी भारतीय टीम 3 टेस्ट मैचों की सीरीज न्यूजीलैंड के साथ खेल रही है।
जबकि जून 2025 में टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड के दौरे पर जाना है। जहां इंग्लैंड और इंडिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चुने गए खिलाड़ियों में से 4 प्लेयरों को मौका नहीं मिल सकता है।
Team India को खेलनी है इंग्लैंड के साथ सीरीज
भारतीय टीम आने वाले समय में 2 बड़ी टेस्ट सीरीज खेलती हुए नजर आएगी। जिसमें पहले टीम को ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलनी है। जबकि इसके बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलती हुई नजर आएगी।
इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 20 जून से होनी है और सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा। जबकि सीरीज का आखिरी मुकाबला 31 जुलाई को लंदन के मैदान पर खेला जाना है।
इन 4 खिलाड़ियों को नहीं मिल सकता है मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी स्क्वाड से 4 खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है।
जिसमें अभिमन्यु ईश्वरन, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी और सरफराज खान का नाम शामिल हो सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि, इंग्लैंड की कंडीशन को देखते हुए इन खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जा सकता है। जबकि इनकी जगह टीम में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, ईशान किशन और शिवम दुबे को मौका मिल सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India की संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, ईशान किशन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर।