Team India: भारतीय टीम (Team India) ने वर्तमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला अपने नाम किया है। भारत को आने वाले साल में घरेलू और विदेशी दोनों पिचों पर कई सीरीज खेलना है। टीम इंडिया को अगले साल की शुरुआत में ही इंग्लैंड के साथ वनडे और टी20 सीरीज खेलना है। भारतीय टीम को यह मैच अपने ही घर पर खेलना है। इस सीरीज के लिए क्या हो सकती है भारत की टीम आईए जानते है-
अफ्रीका सीरीज खेलने वाले 6 खिलाड़ी बाहर
भारतीय टीम ने अभी हाल ही में साउथ अफ्रीका खिलाफ टीम 4 मैचों की टी20 सीरीज खेली है। इस सीरीज में भारत ने 3-1 से जीत दर्ज की। भारतीय टीम को अब अगले साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलना है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने वाले 6 खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया जाएगा।
उन खिलाड़ियों में अभिषेक शर्मा, जितेश शर्मा, आवेश खान, रमनदीप सिंह, यश दयाल और विजयकुमार वैश्य को टीम में जगह नहींं मिली थी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में ये खिलाड़ी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे, जिस कारण टीम उन्हें इस सीरीज के लिए आराम देना चाहेगी।
ये खिलाड़ी कर सकते हैं रिप्लेस
बात करें इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की तो इस सीरीज में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को वापसी का मौका मिल सकता है। मैनेजमेंट इन खिलाड़ियों के साथ इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में मैदान पर उतरना चाहेगी।
इंग्लैंड के खिलाफ संभावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यावद, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।