Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) इस समय बांग्लादेश के खिलाफ टी20आई सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है। भारतीय टीम (Team India) बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर से खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) के मुख्य कोच अभी से टी20 विश्व कप के लिए टीम तैयार कर रहे हैं। इसके पहले टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में हिस्सा लेना है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों के लिए ऐसी हो सकती है Team India

Team India

भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 2026 में पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम भारतीय दौरे पर आएगी, जहां उसे भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी20 आई सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया के कई सारे खिलाड़ियों को इस सीरीज में मौका मिल सकता है।

KKR-CSK 3-3 खिलाड़ी शामिल

जनवरी 2026 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली 5 मैचों की टी20 सीरीज़ के लिए कुछ नए चेहरे टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं। इस सीरीज कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़िों को मौका मिल सकता है। केकेआर से रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों को टीम में जगह मिल सकती है। वहीं, सीएसके के लिए ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक चाहर जैसे  खिलाड़ी टीम में शामिल हो सकते हैं।

MI के तीन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

जनवरी 2026 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई इंडियंस के तीन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका मिल सकता है। इस लिस्ट में तिलक वर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या शामिल हो सकते हैं। तिलक वर्मा ने आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है और उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता ने उन्हें टी20 टीम शामिल किया जा सकता है। सूर्यकुमार यादव तो पहले से ही भारत के टी20 टीम के कप्तान हैं। हार्दिक पांड्या ने गेंदबाजी में अपनी विविधता और काबिलियत दिखाई है और इसके साथ ही वें किसी भी टीम के गेंदबाजी की बखिया उधेड़ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6….. 30 चौके-12 छक्के, इस अंग्रेज बल्लेबाज ने 268 रन बनाकर रचा इतिहास, ODI में दिखाया टी20 का जलवा