Team India: टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में अपना श्रीलंका दौरा समाप्त किया है. श्रीलंका दौरे के बाद टीम इंडिया को अगली सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ 19 सितंबर से खेलनी है लेकिन अगर टेस्ट फॉर्मेट की बात करें तो टीम इंडिया का सबसे बड़ा चैलेंजर साल के अंत में होने वाला ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज होने वाला है. टीम इंडिया (Team India) को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. जिसके लिए सिलेक्शन कमेटी ने खिलाड़ियों को शॉटलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के संभावित टीम स्क्वॉड में आईपीएल क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाईट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों की धूम दिखाई दे सकती है. रिपोर्ट्स के माने तो सिलेक्शन कमेटी चेन्नई सुपर किंग्स के 4, कोलकाता नाईट राइडर्स के 3 और मुंबई इंडियंस के 5 खिलाड़ियों को मौका दे सकती है.
ऑस्ट्रेलिया दौरा रोहित शर्मा के करियर के लिए होगा अहम
टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी कप्तानी में टीम को साल 2023 में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में जीत नही दिला पाए थे. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने से पहले टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) में चैंपियन बना सके. जिसके लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाले टेस्ट सीरीज में जीत अर्जित करनी होगी.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 CSK, 3 KKR और 5 MI के खिलाड़ियों को मिला मौका
22 नवंबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सिलेक्शन कमेटी टीम इंडिया के स्क्वॉड में 4 चेन्नई सुपर किंग्स, 3 कोलकाता नाईट राइडर्स और 5 मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को शामिल कर सकती है. रिपोर्ट्स की माने तो सिलेक्शन कमेटी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाड़ियों के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और तुषार देशपांडे को मौका दे सकती है.
वहीं कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम से श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा और रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है. बात करें मुंबई इंडियंस (MI) की टीम को तो उस टीम से रोहित शर्मा, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड
रोहित शर्मा, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, तुषार देशपांडे, ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप
यह भी पढ़े: पृथ्वी शॉ और ईशान किशन की टीम इंडिया में अब कभी नहीं होगी वापसी, जल्द इस देश के लिए खेलते आ सकते नजर