Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी बरकरार; RCB स्टार की हुई लंबे समय बाद वापसी

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए Team India का हुआ ऐलान, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी बरकरार; RCB स्टार की हुई लंबे समय बाद वापसी

Team India Announced For Australia Tour: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को फरवरी-मार्च में बहुप्रतीक्षित ऑस्ट्रेलिया दौरा करना है, जिसमें तीनों हो फॉर्मेट के मुकाबले खेले जाने हैं। इस दौरे पर सबसे पहले टी20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसके लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वाड घोषित कर दिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) के टी20 और वनडे दोनों ही स्क्वाड की कमान अनुभवी हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है, जबकि उपकप्तानी स्मृति मंधाना को दी गई है। इसके अलावा कुछ पुराने खिलाड़ियों की वापसी हुई है, जबकि नए चेहरों को भी चुना गया है।

टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी के लिए हरमनप्रीत पर भरोसा बरकरार

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए Team India का हुआ ऐलान, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी बरकरार; RCB स्टार की हुई लंबे समय बाद वापसी

पिछले साल खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Team India) ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टाइटल पर कब्जा जमाया। ऐसे में माना जा रहा था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज से शायद अब कमान स्मृति मंधाना को सौंपी दी जाए लेकिन देखने को नहीं मिला है। महिला चयन समिति ने अभी भी अपना भरोसा हरमनप्रीत कौर पर बरकरार रखा है और उन्हें टी20 के साथ-साथ वनडे टीम की भी कप्तानी दी है।

हरमनप्रीत कौर के सामने ऑस्ट्रेलिया में जाकर कंगारुओं को हराना आसान काम नहीं होगा, क्योंकि अपने घर पर ये टीम और भी खतरनाक हो जाती है।

टीम इंडिया (Team India) के टी20 स्क्वाड में इन दो खिलाड़ियों की हुई वापसी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) ने अपने स्क्वाड में ज्यादा बदलाव नहीं किए हैं और ज्यादातर उन्हीं खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जो श्रीलंका टी20 सीरीज में नजर आई थीं। हालांकि, उस स्क्वाड में शामिल हरलीन देओल को ड्रॉप कर दिया गया है और उनकी जगह भारती फूलमली की वापसी हुई है, जो 2019 के बाद से बाहर चल रही थीं।

फूलमाली को WPL में प्रभावशाली प्रदर्शन के कारण वापसी का मौका मिला है। फूलमाली ने पिछले साल डब्ल्यूपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने छह मैचों में 172.72 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए थे। उन्होंने इस मौजूदा सीजन की शुरुआत भी उसी लय के साथ की है, जिसमें उन्होंने 19 गेंदों में 36 रन (एमआई के खिलाफ) और 20 गेंदों में 39 रन (आरसीबी के खिलाफ) बनाए हैं।

इसके अलावा, WPL में हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए फाइव विकेट हॉल लेने वाली लेग स्पिनर श्रेयंका पाटिल की भी वापसी हुई है। अक्टूबर 2024 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से श्रेयंका पहली बार टीम इंडिया(Team India)  में चुनी गई हैं। चोट के कारण लगभग एक साल तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद, उन्होंने पिछले साल सितंबर में महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL) में वापसी की, जहां वह खिताब जीतने वाली बारबाडोस रॉयल्स टीम का हिस्सा थीं। इस WPL में, पाटिल ने चार मैचों में आठ विकेट लिए हैं, जिसमें गुजरात जायंट्स के खिलाफ पांच विकेट का शानदार प्रदर्शन भी शामिल है।

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल रहने वाली इन 3 खिलाड़ियों को किया गया ड्रॉप

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) ने अपने स्क्वाड में वर्ल्ड कप में शामिल रहने वाली खिलाड़ियों में से बैकअप विकेटकीपर उमा छेत्री और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव को बाहर कर दिया गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज अरुंधति रेड्डी को भी वनडे टीम में जगह नहीं मिली है।

वहीं, प्रतिका रावल अभी तक फिट नहीं हुई हैं, इसी वजह से शेफाली वर्मा को चुना गया है, जिन्होंने वर्ल्ड कप में रिप्लेसमेंट के रूप में आकर अच्छा प्रदर्शन किया था। नए चेहरों के रूप में वैष्णवी शर्मा और जी कमलिनी को पहली बार टीम इंडिया के वनडे स्क्वाड में चुना गया है। वहीं, काशवी गौतम की वापसी हुई है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) का टी20 और वनडे स्क्वाड

टीम इंडिया का टी20 स्क्वाड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, भारती फूलमाली, श्रेयंका पाटिल

टीम इंडिया का वनडे स्क्वाड: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जी कमलिनी (विकेटकीपर), काशवी गौतम, अमनजोत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल

टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पूरा शेड्यूल

  • पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच: 15 फरवरी, सिडनी
  • दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच: 19 फरवरी, कैनबरा
  • तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच: 21 फरवरी, एडिलेड
  • पहला वनडे: 24 फरवरी, ब्रिस्बेन
  • दूसरा वनडे: 27 फरवरी, होबार्ट
  • तीसरा वनडे: 1 मार्च, होबार्ट
  • एकमात्र टेस्ट मैच: 6-9 मार्च, पर्थ

FAQs

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में किन 2 खिलाड़ियों की वापसी हुई है?
श्रेयंका पाटिल और भारती फूलमाली
वनडे टीम में टीम इंडिया के लिए किन दो नए चेहरों को शामिल किया गया है?
वैष्णवी शर्मा और जी कमलिनी

यह भी पढ़ें: बाबर आजम के BBL विवाद पर पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी का बयान—विराट होता तो “स्मिथ का बाप भी सिंगल लेता”

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!