Team India: टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है. श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के खेलने के बाद टीम इंडिया को घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलनी है. बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया को अपनी सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से टेस्ट सीरीज से करनी है.
इसी बीच मीडिया में एक बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए एक बड़ी अपडेट निकलकर सामने आई है. जिसके अनुसार बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज में यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) जैसे स्टार बल्लेबाज़ को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है वहीं दूसरी तरफ ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली (Virat Kohli) समेत 6 दिग्गज खिलाड़ियों की इस वनडे सीरीज से छुट्टी होना निश्चित है.
अगस्त 2025 में होनी है बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को इस समय अपने घरेलू सरजमीं पर 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दे कि साल 2025 में अगस्त के महीने में टीम इंडिया को बांग्लादेश के दौरे पर जाना है. उस दौरे पर टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलनी है.
बांग्लादेश वनडे सीरीज में यशस्वी और अभिषेक को मिल सकता है डेब्यू का मौका
साल 2025 में अगस्त महीने में होने वाले बांग्लादेश वनडे सीरीज के दौरान टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल और अभिषेक शर्मा को इंटरनेशनल लेवल पर वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. यशस्वी जायसवाल ने टीम इंडिया (Team India) के लिए अब तक टेस्ट क्रिकेट और टी20 क्रिकेट में डेब्यू कर लिया है वहीं अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने इंटरनेशनल लेवल पर अब तक टी20 क्रिकेट में ही डेब्यू किया है.
ऐसे में यह माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद होने वाले वनडे सीरीज में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) को टीम इंडिया के लिए वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है.
बांग्लादेश वनडे सीरीज में इन 6 दिग्गज खिलाड़ियों को दिया जा सकता है रेस्ट
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को अगस्त 2025 के महीने 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. बांग्लादेश दौरे से पहले टीम इंडिया को इंग्लैंड के दौरे पर 5 टेस्ट मैच खेलने है.
जिस वजह से इस बात के कयास काफी अधिक है कि सिलेक्शन कमेटी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले वनडे सीरीज के लिए चुने गए टीम स्क्वॉड में दिग्गज खिलाड़ियों को रेस्ट प्रदान कर सकती है. इन खिलाड़ियों की लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली (Virat Kohli), जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और केएल राहुल का नाम शामिल हो सकता है.
बांग्लादेश वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, श्रेयस अय्यर, रियान पराग, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव और नितीश कुमार रेड्डी