(Team India): टीम इंडिया (Team India) को इस साल बांग्लादेश जाना है जहाँ पर दोनों टीमों के बीच वाइट बॉल फॉर्मेट की सीरीज खेली जाएगी. इंडिया और बांग्लादेश के बीच इस सीरीज में 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेले जाने है.
ये सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत जरुरी है, क्योंकि टीम इंडिया पिछली बार बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज नहीं जीत पायी थी लेकिन इस बार उस हार का बदला लेने का पूरा मौका है. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज में कुछ खिलाड़ियों की टीम में वापसी हो सकती है. तो चलिए जानते हैं कि बांग्लादेश के खिलाफ किन खिलाड़ियों को टीम में मौका मिल सकता है.
ईशान किशन की हो सकती हैं Team India में वापसी
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में ईशान किशन की वापसी हो सकती है. ईशान पिछले कुछ समय से टीम में नहीं है. आपको बता दें, कि ईशान किशन और तब की टीम मैनेजमेंट के बीच साल 2023 में झगड़ा हो गया था जिसके बाद वो साउथ अफ्रीका दौरा बीच में ही छोड़कर चले आये थे. हालाँकि उन्होंने मेन्टल फटीग का बहाना बनाया था जिसके कारण उन्होंने दौरा बीच में ही छोड़ दिया था. वहीँ ईशान ने उसके बाद उस सीजन घरेलू क्रिकेट में भी हिस्सा नहीं लिया था जिसके चलते उनसे उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी छीन लिया गया था और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था.
घरेलू क्रिकेट में वापस लौटे ईशान
हालाँकि अब उन्होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की है और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है जिसकी बदौलत उनकी टीम में वापसी हो सकती है. टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ पिछली सीरीज में जो एक मैच जीती थी उसमें ईशान किशन ने दोहरा शतक मारा था जिसके चलते बांग्लादेश के खिलाफ वाइट वाश होने से बचा था और एक बार फिर उनकी टीम में वापसी कराई जा सकती है.
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, करुण नायर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शिवम दुबे.
डिस्क्लेमर- ये लेखक की निजी राय हैं कि बांग्लादेश वनडे सीरीज में भारत की टीम कुछ ऐसी दिख सकती है. हालाँकि अभी इस सीरीज के लिए टीम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.