टीम इंडिया (Team India): बांग्लादेश की टीम फिलहाल दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान के दौरे पर है, जहाँ पर दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसके बाद बांग्लादेशी टीम को भारत का दौरा करना है.
इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. हालाँकि, टी-20 श्रृंखला में टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के टीम इंडिया (Team India) स्क्वाड में शामिल सभी खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है और किसी को भी मौका नहीं मिल सकता है.
शुभमन गिल को बनाया जा सकता है कप्तान
बता दें कि गिल को भारत के भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा रहा है. ऐसे में बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम के खिलाफ उन्हें टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी जा सकती है. मौजूदा समय में भारत की टी-20 टीम की कमान स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के हाथों में है.
यादव को इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है और उनके स्थान पर गिल कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. इससे पहले भी उन्हें टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी जिम्बाब्वे दौरे पर सौंपी गई थी. इसके अलावा श्रीलंका दौरे पर उन्हें वनडे और टी-20 टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया था.
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के किसी भी खिलाड़ी नहीं मिलेगी जगह
दरअसल, भारत के भविष्य को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक युवा टीम मैदान पर उतार सकती है. इससे पहले भी जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई 5 मैचों की टी-20 सीरीज में ऐसा किया जा चुका है और एक बार फिर से क्रिकेट बोर्ड ये कदम उठा सकता है.
टी-20 श्रृंखला से पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और ऐसे में तमाम खिलाड़ियों को टी-20 श्रृंखला से आराम दिया जा सकता है. इसी के तहत टी-20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में शामिल सभी प्लेयर्स को बाहर किया जा सकता है.
अगर इस सीरीज की बात करे तो ये अक्टूबर में खेली जायेगी. दोनों टीमों के बीच पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा. दूसरा मैच 9 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा, जबकि अंतिम मुकाबले में हैदराबाद में 12 अक्टूबर को आमने-सामने होंगी.
इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रियान पराग, ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, मुकेश कुमार.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश सीरीज से ठीक पहले रविन्द्र जडेजा हुए बाहर, इस वजह से गौतम गंभीर के लिए खेलने से किया साफ़ मना