टीम इंडिया (Team India): भारतीय टीम फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ (SL vs IND) तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलने में व्यस्त है और इसके बाद उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज की मेजबानी करनी है और इसके लिए टीम में चेन्नई, मुंबई और बेंगलुरु के तीन-तीन खिलाड़ियों को मौका दिया गया है.
हालाँकि, इस टीम में कोलकाता के एक भी प्लेयर्स को शामिल नहीं किया जा सकता है. बता दें कि ये श्रृंखला टीम इंडिया (Team India) के लिए बहुत ही अहम होने वाली है क्योंकि ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है.
चेन्नई और मुंबई के इन तीन खिलाड़ियों को किया गया शामिल
अगर बात करें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी की तो इसमें सबसे पहला नाम दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का नाम आता है और उन्हें इस सीरीज में शामिल किया जा सकता है. जडेजा के अलावा चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है, जबकि तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को टीम ((Team India) का हिस्सा बनाया जा सकता है.
मुंबई इंडियंस से इसमें तीन खिलाड़ियों में सबसे आगे नाम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का है और वे इस सीरीज में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. उनके अलावा दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टीम में शामिल किया जा सकता है और वे इस सीरीज में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. तीसरे खिलाड़ी के तौर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की टीम में वापसी हो सकती है.
बेंगलुरु के इन तीन प्लेयर्स को मिल सकता है मौका
अगर बेंगलुरु की बात करें तो इस टीम से भी तीन खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है और इसमें सबसे पहला नाम दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का आता है. कोहली इस श्रृंखला में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. कोहली के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को मौका दिया जा सकता है और उन्हें इस टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है.
सिराज के अलावा रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को भी मौका दिया जा सकता है लेकिन कोलकाता के किसी भी खिलाड़ी को इस टीम ((Team India) में मौका मिलना बहुत ही मुश्किल है.
इस प्रकार हो सकती है भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, ऋतुराज गायकवाड़, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव.