टीम इंडिया (Team India): 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। जिसके लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान बहुत जल्द किया जा सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के चेपॉक मैदान पर खेला जाना है। बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम से 3 घमंडी खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल सकता है।
वहीं, इस सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की भी वापसी हो सकती है। तो चलिए जानतें हैं कि, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वाड किस प्रकार हो सकती है।
Team India में इन 3 घमंडी को नहीं मिल सकता है मौका
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट सीरीज टेस्ट में टीम इंडिया के 15 सदस्यीय टीम में 3 घमंडी खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल सकता है। जिसमें रियान पराग, हार्दिक पांड्या और साई किशोर का नाम शामिल हो सकता है। यह तीनों खिलाड़ियों मैदान पर कई बार फालतू का गुस्सा करते दिखे और इन्हें टीम इंडिया का घमंडी खिलाड़ी भी माना जाता है।
जबकि इसके अलावा हार्दिक, रियान और साई किशोर को अपने सीनियर खिलाड़ियों से भी कई बार बहस करते देखा गया है। हालांकि, रियान और साई किशोर का अभी टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू नहीं मिला है। जबकि हार्दिक पांड्या साल 2018 के बाद से टेस्ट टीम से बाहर चल रहें हैं।
शमी और ईशान की हो सकती है वापसी
इंडिया और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम के स्क्वाड में ईशान किशन और मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है। शमी चोट के चलते वर्ल्ड कप 2023 के बाद से कोई मुकाबला नहीं खेल सकें हैं। हालांकि, अब शमी अपने चोट से उभर चुकें हैं और उन्हें अब टीम इंडिया में मौका मिलना तय माना जा रहा है और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से उनकी टीम में वापसी हो सकती है।
वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने घरेलु क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। जिसके चलते अब उनकी भी टीम में वापसी हो सकती है। ईशान ने आखिरी बार जुलाई 2023 में टेस्ट मुकाबला खेला था।
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।