Team India announced for Bangladesh Test series, dream of RCB fast bowler who took 9 wickets came true, Ishaan also included

टीम इंडिया (Team India): 19 सितंबर से इंडिया और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच 2 टेस्ट मैचों की शुरुआत होनी है। जिसके लिए अभी से चर्चा तेज हो गई है। क्योंकि, बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में हमें कई स्टार खिलाड़ी खेलते हुए नजर आएंगे। जबकि इस टेस्ट सीरीज में कुछ खिलाड़ियों की वापसी भी हो सकती है।

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए अभी टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान हुआ नहीं है। लेकिन बहुत जल्द ही बीसीसीआई 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकती है। वहीं, इस सीरीज में आईपीएल की बेस्ट टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम के एक तेज गेंदबाज को जगह मिल सकती है। जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की भी वापसी हो सकती है।

Advertisment
Advertisment

Team India में मिल सकती है RCB के गेंदबाज को मौका

बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, 9 विकेट लेने वाले RCB के तेज गेंदबाज का सपना साकार, ईशान को भी जगह 1

आईपीएल 2024 में आरसीबी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, आरसीबी टीम के स्टार तेज गेंदबाज आकाश दीप को कुछ मैचों में ही खेलने का मौका मिला था। लेकिन अब आकाश दीप घरेलु क्रिकेट में खेले जा रहे दलीप ट्रॉफी 2024 में शानदार गेंदबाजी कर रहें हैं।

जिसके चलते अब उनको मौका मिलना तय माना जा रहा है। आकाश दीप ने दलीप ट्रॉफी के पहले ही मुकाबला में बेहतरीन गेंदबाजी की है और कुल 9 विकेट झटके हैं। जिसमें उनके नाम पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट है।

ईशान किशन को भी मिल सकता है मौका

बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत को मौका मिलना तय है। जबकि इसके अलावा युवा खिलाड़ी ध्रुव जुरेल को दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

हालांकि, जुरेल ने दलीप ट्रॉफी के पहले मुकाबले में पूरी तरह से फ्लॉप रहें हैं। जिसके चलते अब ईशान किशन को उनकी जगह मौका दिया जा सकता है। क्योंकि, ईशान किशन ने बुच्ची बाबु टूर्नामेंट में शानदार शतक लगाया था। जिसके चलते अब ईशान किशन की टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे खुलते नजर आ रहें हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

Also Read: बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, दलीप ट्रॉफी में सुपरहिट साबित हुए ये 6 खिलाड़ी नजरंदाज