India vs Bangladesh

India vs Bangladesh: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ खेली जानी वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारियों में लगी है। इस दौरान टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं। बांग्लादेश भले ही छोटी टीम है, लेकिन टीम इंडिया (Team India) के लिए यह सीरीज काफी मायने रखती है। क्योंकि टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के लिए भी जोर लगाना है।

India vs Bangladesh की टेस्ट सीरीज में Shubman Gill बन सकते हैं कप्तान

Shubman Gill)

Advertisment
Advertisment

सचिन तेंदुलकर के रुमर्ड दामाद शुभमन गिल को टीम की कप्तानी सौंपी जा सकती है। सोशल मीडिया पर गिल के फैंस की माने तो गिल और सचिन की बेटी सारा तेंदुलकर रिलेशन में हैं।  हालांकि, शुभमन गिल की कप्तानी में यह देखना दिलचस्प होगा कि शुभमन गिल इस सीरीज में कैसी कप्तानी करते हैं औऱ दबाव से कैसे निपटते हैं। क्योंकि उन्हें टीम इंडिया के भविष्य का कप्तान बताया जाता है। ऐसे में वें खराब कप्तानी करते हैं, तो उनकी कलई खुल सकती है।

Shubman Gill की कप्तानी में चार खिलाड़ियों का हो सकता है पदार्पण

शुभमन गिल अगर बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी करते हैं, तो उनकी कप्तानी में चार खिलाड़ियों को डेब्यू हो सकता है। इस लिस्ट में सौरभ कुमार, नारायण जगदीशन, हर्षित राणा और साईं किशोर जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्हें हेड कोच गौतम गंभीर टेस्ट में पदार्पण करने का मौका दे सकते हैं। सौरभ कुमार एक प्रतिभाशाली स्पिनर हैं, जबकि नारायण जगदीशन एक शानदर बल्लेबाज हैं और साथ ही विकेटकीपर की भूमिका निभाते हैं। साईं किशोर को ऑलराउंडर के रूप में मौका मिल सकता है जबकि हर्षित राणा को तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मिल सकती है।

WTC को ध्यान में रखते हुए काफी अहम है India vs Bangladesh टेस्ट सीरीज

भारत बनाम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के नजरिये से काफी महत्वपूर्ण सीरीज है। ऐसे में टीम को बांग्लादेश के खिलाफ अपने प्रदर्शन को मजबूत रखना होगा ताकि टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह पक्की हो सके। ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भले ही कप्तान रोहित शर्मा को आराम दे दिया है, लेकिन बांग्लादेश को कमजोर आंकने की गलती नहीं करेंगे।

ऐसी हो सकती है टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सौरभ कुमार, नारायण जगदीशन, हर्षित राणा, साई किशोर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन! रोहित-विराट को आराम, बुमराह कप्तान, केएल-अय्यर का कटा पत्ता