Team India

Team India: टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज़ की है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की राह को आसान बनाया है. इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकिल (WTC Cycle) में टीम इंडिया को अभी भी टेस्ट फॉर्मेट में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम का सामना करना है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम को 3 टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैच खेलने है. इन 8 टेस्ट मैचों के लिए सेलेक्शन कमेटी एक साथ ही 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है. रिपोर्ट्स की माने तो सेलेक्शन कमेटी 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में 13 गेंदबाजी के विकल्प को शामिल करने का फैसला कर सकती है.

Advertisment
Advertisment

रोहित शर्मा ही होंगे कप्तान

Team India

टीम इंडिया (Team India) के लिए टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साल 2022 में श्रीलंका टेस्ट सीरीज से कप्तानी कर रहे है. साल 2022 से कप्तानी करते हुए रोहित शर्मा ने टीम को कई टेस्ट मैच जितवाए है लेकिन अब आने वाली दो टेस्ट सीरीज रोहित शर्मा के लिए बतौर कप्तान काफी अहम होने वाला है.

अगर टीम इंडिया (Team India) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के मौजूदा साइकिल में फाइनल के लिए क्वालीफाई करना है तो उसके लिए टीम इंडिया को दोनों टेस्ट सीरीज में शानदार खेल का प्रदर्शन करना होगा. जिस कारण से इन दोनों टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास ही रहने की उम्मीद है.

सेलेक्शन कमेटी 13 गेंदबाजी के विकल्प को कर सकती है शामिल

सेलेक्शन कमेटी न्यूजीलैंड (New Zealand) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) दौरे पर होने वाले टेस्ट मैच के लिए चुने जाने वाले 18 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में 13 गेंदबाजी के विकल्प के साथ मैदान पर उतर सकती है. उन 13 खिलाड़ियों के रूप में यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, यश दयाल और मयंक यादव को शामिल किया सकता है.

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वॉड

यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान) , विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, शुभमन गिल, सरफ़राज़ खान, अभिमन्यु ईश्वरन रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आकाश दीप, यश दयाल और मयंक यादव

यह भी पढ़े: बांग्लादेश टी20 सीरीज शुरू होने से पहले रिंकू सिंह पर गिरा मुसीबतों का पहाड़, सीरीज से बाहर, ये खिलाड़ी करेगा रिप्लेस