Team India announced for Champions Trophy 2025, Jaiswal given ODI debut, Bumrah kept out due to injury

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और दुबई की मेजबानी में 19 फरवरी से शुरू होने जा रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के 9वें संस्करण यानी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम का सामने आ गई है और उस टीम में एक से एक स्टार खिलाड़ी भरे पड़े हैं।

इस टीम में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी शामिल किया गया है। लेकिन इस टीम में जसप्रीत बुमराह को मौका नहीं मिला है। तो आइए बिना किसी देरी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय टीम पर एक नजर डालते हैं।

Champions Trophy 2025 के लिए भारत की टीम आई सामने

Team India for Champions Trophy 2025

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारत की आधिकारिक नहीं अभी तक सामने नहीं आई है। लेकिन हम जिस टीम की बात कर रहे हैं वह भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय बांगर ने बनाई है। पूर्व भारतीय स्टार संजय बांगर ने अपनी टीम में यशस्वी जायसवाल के साथ ही साथ संजू सैमसन को भी मौका दिया है। मालूम हो कि दोनों ही खिलाड़ी अभी तक एक भी 50 ओवर वर्ल्ड कप या चैंपियंस ट्रॉफी की टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं।

जसप्रीत बुमराह हैं बाहर

संजय बांगर की टीम में जसप्रीत बुमराह दिखाई नहीं दे रहे हैं। चूंकि वह इस समय चोटिल हैं और उनका समय पर रिकवर हो पाना काफी मुश्किल लग रहा है। संजय ने बुमराह के जगह अपनी टीम में अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाजों को मौका दिया है। इन सभी चीजों के अलावा उन्होंने सूर्यकुमार यादव को भी टीम में शामिल किया है, जोकि वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही वनडे टीम से बाहर हैं। अपनी प्लेइंग 11 में उन्होंने एक से एक स्टार खिलाड़ी शामिल किए हैं, जो अकेले दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं।

कुछ ऐसी है संजय बांगर की प्लेइंग 11

शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी।

रिजर्व: संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…. टीम इंडिया में फ्लॉप रहे केएस भरत ने विजय हजारे में दिया आलोचकों को जवाब, ठोके 335 रन, जड़े 42 चौके 11 छक्के