Champions Trophy 2025 में भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन दिखा रही है. टीम ने अब तक सभी मुक़ाबले जीते हैं. वहीं अब टीम को अपना अगला मुक़ाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. ये मुक़ाबला टीम इंडिया और न्यूजीलैंड दोनों आसान रहने वाला है. दरअसल दोनों ही टीमें पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के सेमीफइनल में पहुँच चुकी है.
वहीं इस मुक़ाबले में टीम कुछ नया ट्राई कर सकती है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस टीम में कई खिलाड़ियों की वापसी हो सकती है. ऐसा माना जा रहा है की मुक़ाबले में मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे की भी वापसी हो सकती है. आइये आपको बताते है कैसे होगी इन दो खिलाड़ियों की टीम में वापसी.
ऐसे होगी सिराज और दुबे की एंट्री
चैंपियंस ट्रॉफी का अगला मुक़ाबला टीम इंडिया न्यूजीलैंड के सामने खेलेगी. इस मुक़ाबले के लिए टीम इंडिया ने पूरी तय्यरी कर ली है. टीम इंडिया इस मुक़ाबले में कुछ नए चेहरों को मौका दे सकती है. इसके साथ ही टीम में आपको मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे भी दिख सकते हैं.
अब आप ये सोच रहे होंगे की ऐसा कैसे हो सकता है वो तो टीम के साथ दुबई गए ही नहीं हैं. तो इसका जवाब है की दोनों ही खिलाड़ी नॉन ट्रेवलिंग सब्सीट्यूट में हैं. ऐसे में अगर कोई भी खिलाड़ी चोटिल होता है तो ये दोनों खिलाड़ी टीम के साथ नज़र आएंगे. हलाकि अभी इसकी कोई आवयशकता दिख नहीं रही है.
टीम इंडिया के पास विकल्प मौजूद
बता दें भारत के पास पहले से ही तेज़ गेंदबाज़ के रूप में अर्शदीप मौजूद हैं ऐसे में अगर शमी या हर्षित राणा चोटिल भी होते हैं तो अर्शदीप को मौका दिया जायेगा. वहीं ऑल राउंडर के रूप में वाशिंगटन सुंदर भी मौजूद हैं. ऐसे में प्लेइंग 11 से कोई खिलाड़ी चोटिल होता है तो इन खिलाड़ियों को पहले मौका दिया जायेगा. ऐसे में अभी सिराज और शिवम् दुबे के लिए दुबई दूर बताई जा रही है.
भारत का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर.नॉन ट्रैवलिंग सब्स्टीट्यूट रिजर्व: यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और शिवम दुबे.
Also read: धोखेबाजी कर गया शुभमन गिल का दोस्त, टीम इंडिया में नहीं मिली जगह, तो थाम लिया UAE का हाथ