Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है, जिसके लिए लगभग-लगभग सभी टीमों का ऐलान हो चुका है। उसी कड़ी में भारतीय टीम को लेकर भी अपडेट आ रहा है। इस टूर्नामेंट के लिए रिपोर्ट आ रही है कि रोहित शर्मा को ही टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। साथ बताया जा रहा है कि इस टीम में यशस्वी जायसवाल को को भी टीम का हिस्सा बनाया जाएगा। तो आईए जानते हैं क्या हो सकती है चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया-
रोहित होंगे कप्तान
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सभी पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कमेंटेटर अपनी टीम बना रहे हैं, जिसमें अलग-अलग खिलाड़ियों को चुना जा रहा है। अलग-अलग खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। इसी कड़ी में भारत के दिग्गज कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम बनाई है जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा को टीम का कप्तान बनाया है। इस टूर्नामेंट के लिए रोहित ही टीम के कप्तान संभाले नजर आएंगे। बता दें आकाश चोपड़ा ने बताया कि रोहित ने इससे वनडे वर्ल्ड कप में टीम के लिए बहुत शानदार कप्तानी और बल्लेबाजी की थी। जिसके आधार पर आकाश ने रोहित को ही टीम की कमान सौंपी है।
इन बल्लेबाजों को दिया मौका
बता दें कप्तान रोहित शर्मा के बाद आकाश ने टीम में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली को टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी के लिए रखा है। आकाश ने गिल के लिए बताया कि उन्होंने पिछले वनडे वर्ल्ड कप में रोहित का साथ दिया था। साथ ही उन्होंने सूर्याकुमार यादव और संजू सैमसन को टीम में जगह ना देकर श्रेयस अय्यर को टीम में मौका दिया है।
अपने यूट्युब चैनल पर आकाश ने कहा कि सूर्या के बल्ले से विजय हजारे ट्रॉफी रन नहीं बने और संजू ने इसमें हिस्सा ही नहीं लिया जिस कारण दोनों ही चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं हो सकते। उन्होंने आगे कहा श्रेयस 2023 वनडे वर्ल्ड कप में शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने वर्ल्ड कप से खेले गए 15 मैच में 52 की औसत से 620 रन बनाए थे।
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 फाइनल में भारत का शर्मनाक प्रदर्शन
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी इस बार पाकिस्तान के हाथों में सौंपी गई है। हालांकि भारत के सभी मैच पाकिस्तान में नहीं बल्कि यूएई में खेले जाएंगे। बता दें टूर्नामेंट इससे पहले आखिरी बार साल 2017 में खेला गया था जिसमें फाइनलिस्ट भारत और पाकिस्तान थे। उस फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को मात देकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 4 विकेट के नुकसान पर 339 का टारगेट दिया था। लेकिन भारतीय टीम 30 ओवर में ही 158 के मामूली से स्कोर पर ढ़ेर हो गई थी।
Champions Trophy के लिए आकाश चोपड़ा की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटीकपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
यह भी पढ़ें: बुमराह-जडेजा को रखा गया बाहर, मुकेश कुमार की सरप्राइज एंट्री, चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित