Team India For Delhi Test: एशिया कप 2025 में टी20 फॉर्मेट के मैचों में भारतीय टीम का धमाल देखने को मिला। पूरे टूर्नामेंट में कोई भी टीम भारत के सामने नहीं टिक पाई। यहां तक कि पाकिस्तान को भी भारत ने 3 बार हराया।
टीम इंडिया (Team India) ने पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। अब भारत की टेस्ट फॉर्मेट में वापसी हो गई है और अपने घर पर वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेल रहा है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India ने सीरीज का किया आगाज
एशिया कप की खिताबी जीत का भारत (Team India) को ज्यादा दिन जश्न मनाने का मौका नहीं मिला, क्योंकि आज से वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो गई है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस वेस्टइंडीज ने अपने नाम किया और पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन उसकी पारी 162 पर सिमट गई।
जवाब में भारत ने भी अपने 2 अहम विकेट 100 के अंदर ही गंवा दिए। हालांकि, टीम इंडिया (Team India) की बल्लेबाजी में काफी गहराई नजर आ रही है और पूरी उम्मीद है कि अगर बड़ा स्कोर बनाया तो फिर दूसरी पारी में शायद बल्लेबाजी ना करनी पड़े या फिर आना भी पड़ा तो टारगेट छोटा ही मिलेगा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में इन खिलाड़ियों को मिला Team India की प्लेइंग 11 में मौका
भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा दिखाया है। स्पिन विभाग में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर के साथ स्पेशलिस्ट स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिला है। वहीं तेज गेंदबाजी विभाग में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज मौजूद हैं, जबकि इनका साथ पेस ऑलराउंडर नितीश रेड्डी देते नजर आएंगे।
टीम इंडिया (Team India) के बल्लेबाजी विभाग में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल और साई सुदर्शन की तिकड़ी टॉप ऑर्डर में मौजूद है। वहीं चौथे नंबर पर कप्तान शुभमण गिल मोर्चा संभालेंगे। विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुरेल को चुना गया है। मौक़ा ना पाने वाले खिलाड़ियों में बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल, विकेटकीपर नारायण जगदीशन, ऑलराउंडर अक्षर और तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा शामिल हैं।
अहमदाबाद टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
दिल्ली में Team India खेलेगी वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट
अहमदाबाद में खेले जा रहे पहले टेस्ट के बाद, इस सीरीज का कारवां दिल्ली पहुंच जाएगा, क्योंकि भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट यहीं होना है। अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों के बीच 10 अक्टूबर से दूसरा टेस्ट शुरू होगा। जो भी टीम अहमदाबाद में हार झेलेगी, उसका प्रयास दूसरे मैच को जीतकर सीरीज बराबरी पर समाप्त करने का होगा।
वहीं टीम इंडिया (Team India) चाहेगी कि दोनों टेस्ट में जीत हासिल कर वेस्टइंडीज का सफाया किया जाए और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में महत्वपूर्ण अंक हासिल करे।
दूसरे टेस्ट के लिए किन खिलाड़ियों को Team India के स्क्वाड में मिली जगह?
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए BCCI ने दोनों मैचों के लिए एक जैसे ही स्क्वाड का ऐलान किया है। ऐसे में एक बार फिर से वही खिलाड़ी दूसरे टेस्ट के लिए भी उपलब्ध होंगे। हालांकि, अगर पहले मैच के दौरान कोई खिलाड़ी चोटिल होता है और उसके बाहर होने के आसार हुए तो फिर बदलाव हो सकता है। अन्यथा, किसी भी चेंज की उम्मीद नहीं है और वही 15 खिलाड़ी दिल्ली में भी नजर आएंगे।
दिल्ली टेस्ट के लिए भारत का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, नारायण जगदीशन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव
FAQs
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली टेस्ट कब से शुरू होना है?
दिल्ली में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड कैसा है?
यह भी पढ़ें: कभी टैलेंट की ख़ान थे ये 3 भारतीय गेंदबाज, वसीम-वकार से की जा रही थी तुलना, आज Team India से हो चुके गुमनाम