Team India For Delhi Test: टीम इंडिया अपने घर पर वेस्टइंडीज की मेजबानी कर रही है। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन हो रहा है। इस सीरीज की शुरुआत 2 अक्टूबर से हो चुकी है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया, जबकि दूसरा टेस्ट (Delhi Test) दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होना है।
अहमदाबाद में टीम इंडिया ने जीत के साथ की सीरीज की शुरुआत
इस सीरीज की शुरुआत से पहले ही उम्मीद की जा रही थी कि भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के सामने कोई खास परेशानी नहीं आएगी, क्योंकि कैरेबियाई टीम काफी ज्यादा कमजोर नजर आ रही है। उसके कुछ प्रमुख तेज गेंदबाज भी चोट के कारण पहले ही सीरीज से बाहर हो गए थे। वहीं, जब पहले टेस्ट में भारत और वेस्टइंडीज की टक्कर हुई तो दोनों के बीच काफी ज्यादा अंतर नजर आया। टीम इंडिया हर विभाग में बेहतर नजर आई, जबकि वेस्टइंडीज की टीम फिसड्डी नजर आई।
अहमदाबाद टेस्ट में भारत ने वेस्टइंडीज की पहली पारी को 162 पर समेट दिया और 462 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी। उसे अपनी पहली पारी के आधार पर 286 रनों की बढ़त हासिल हुई। जवाब में वेस्टइंडीज अपनी दूसरी पारी में 146 रन पर ढेर हो गई और एक पारी व 140 रन से मैच गंवा दिया। इस तरह भारत 1-0 की बढ़त से सीरीज में आगे है।
IND vs WI टेस्ट सीरीज का दिल्ली में होगा दूसरा मैच
अहमदाबाद टेस्ट के बाद, अब भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा व आखिरी मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली (Delhi Test) में खेला जाएगा। दिल्ली टेस्ट को जीतकर टीम इंडिया का प्रयास 2-0 से वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने का होगा, वहीं वेस्टइंडीज की टीम सीरीज बराबरी करने का प्रयास करेगी।
टीम इंडिया दो साल के बाद दिल्ली में टेस्ट (Delhi Test) मैच खेलने जा रही है। इस मैदान पर भारत ने अपना आखिरी टेस्ट 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था और 6 विकेट से जीत हासिल की थी।
Delhi Test के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड आया सामने
वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) के लिए टीम इंडिया का 15 सदस्यीय स्क्वाड भी सामने आ गया है। बीसीसीआई ने सीरीज की शुरुआत से पहले ही दोनों मैचों के लिए एक जैसा ही स्क्वाड चुना था और सौभाग्य से कोई बदलाव भी नहीं करना पड़ा है।
बदलाव की स्थिति तब बनती, जब कोई खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो जाता। फिलहाल ऐसी को समस्या नहीं हुई है, इसी वजह से दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) के लिए उन्हीं खिलाड़ियों को बरकरार रखा गया है, जो अहमदाबाद में चयन के लिए उपलब्ध थे।
दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, एन जगदीसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव
भारत को दिल्ली में 38 साल से नहीं मिली है टेस्ट में हार
टीम इंडिया का दिल्ली में जबरदस्त टेस्ट रिकॉर्ड है। यहां पर भारत ने 1948 में अपना पहला टेस्ट खेला था और आखिरी मैच 2023 में खेला था। इस अवधि में भारतीय टीम ने दिल्ली के मैदान पर कुल 35 टेस्ट खेले और 14 में जीत हासिल की, जबकि उसे 6 में ही हार का सामना करना पड़ा है।
इस मैदान पर भारत की आखिरी हार 1987 में आई थी, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ थी। यानी भारत को पिछले 38 साल में कोई भी टीम दिल्ली में नहीं हरा पाई है। ऐसे में वेस्टइंडीज के लिए दिल्ली टेस्ट बड़ी चुनौती साबित हो सकता है।