Team India announced for England ODI series, 12 bowlers included in the 15-member squad

इंग्लैंड ओडीआई सीरीज (England ODI Series): इंग्लैंड की टीम इन दिनों भारत के दौरे पर है जहां पर दोनों देशों के बीच व्हाइट बॉल फॉर्मेट की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में 5 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाने है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है।

हालांकि इसमें हैरानी वाली बात ये है कि इस टीम में गेंदबाजों की भरमार है और ये भारतीय टीम की ताकत को भी दर्शाती है। तो चलिए जानते हैं कि इंग्लैंड ओडीआई सीरीज (England ODI Series) में किन खिलाड़ियों को मौका मिला है।

गंभीर को पसंद है गेंदबाजी से योगदान करने वाले खिलाड़ी

इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, 15 सदस्यीय दल में 12 गेंदबाज शामिल 1

आपको बता दें, के जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया के हेड कोच बने है तब से वो टीम में ऐसे खिलाड़ियों को ज्यादा पसंद करते है जो गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से अच्छा योगदान दे सकें। जिसके चलते अब टीम इंडिया में ऑलराउंडर की भरमार है। पहले टीम इंडिया में ऑलराउंडर की कमी।हुआ करती थी और ये समस्या बन गई थी लेकिन अब गंभीर के आने के बाद इस कमजोरी को ताकत में बदलने का काम जारी है।

पंत, राहुल और यशस्वी नहीं कर पाते हैं गेंदबाजी

दरअसल इस टीम में सिर्फ 3 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कभी गेंदबाजी नहीं की है वरना बाकी सभी खिलाड़ी गेंदबाजी कर लेते है और उन्होंने न सिर्फ गेंदबाजी की हुई है बल्कि उनके नाम पर वनडे क्रिकेट में विकेट भी दर्ज है। जो खिलाड़ी इस वनडे टीम में गेंदबाजी नहीं कर पाते है उसमें टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ऋषभ पंत शामिल है।

वहीं इस टीम में जो तीसरा खिलाड़ी गेंदबाजी नहीं कर पाता है वो हैं यशस्वी जायसवाल। हालांकि जायसवाल गेंदबाजी कर लेते है लेकिन अभी उन्होंने वनडे डेब्यू नहीं किया है और पिछले कुछ समय से उन्होंने गेंदबाजी छोड़ रखी है और वो सिर्फ अपनी बल्लेबाजी के ऊपर ध्यान दे रहे है वरना कुछ समय पहले तक वो भी अच्छी खासी लेग स्पिन गेंदबाजी कर लिया करते थे। इंग्लैंड के खिलाफ टीम में बाकी खिलाफ गेंदबाजी कर लेते है और वो पहले भी गेंदबाजी करते रहे है।

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की टीम–

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा

Also Read:3 मैचों की ODI सीरीज के लिए भारत और इंग्लैंड दोनों की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, इन 15-15 खिलाड़ियों को मौका