Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया का ऐलान! मुंबई इंडियंस और CSK के 5-5 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, क्या रोहित होंगे कप्तान?

इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया का ऐलान! मुंबई इंडियंस और CSK के 5-5 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, क्या रोहित होंगे कप्तान? 1

भारतीय टीम (Team India): भारत ने हाल ही में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T-20 World Cup 2024) का ख़िताब अपने नाम किया है. हालाँकि, आने वाले समय में उनका कार्यक्रम बहुत ही व्यस्त रहने वाला है और उन्हें कई टीमों के खिलाफ मुकाबले खेलने हैं.

इसी कड़ी में भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जानी है और इसके लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है, जिसमें मुंबई के 5 और चेन्नई के भी 5 खिलाड़ियों को मौका मिला है.

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जायेगी वनडे सीरीज

इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए संभावित टीम इंडिया का ऐलान! मुंबई इंडियंस और CSK के 5-5 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, क्या रोहित होंगे कप्तान? 2

बता दें की इंग्लैंड की टीम अगले साल यानी 2025 में जनवरी में भारत का दौरा करने वाली है इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जायेगी. ये श्रृंखला आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से ठीक पहले खेली जाएगी.

इस दौरे की शुरुआत 22 जनवरी 2025 को होगी और आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को खेला जाएगा. हालाँकि, दोनों टीमों के बीच पहले टी-20 सीरीज और फिर वनडे श्रृंखला की शुरुआत होगी. ओडीआई सीरीज का पहला मुकाबला 6 फरवरी को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा.

मुंबई और चेन्नई के 5-5 खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

इंग्लिश टीम के खिलाफ इस मुकाबले में भारत के स्क्वाड में मुंबई के 5 जबकि चेन्नई के 5 प्लेयर्स को भी मौका मिलने की उम्मीद है. मुंबई के 5 खिलाड़ियों की बात करें तो इसमें कप्तान रोहित शर्मा का नाम सबसे पहले आता है. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को टीम में मौका मिल सकता है. ऐसे में ये 5 खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है.

इसके अलावा अगर चेन्नई के प्लेयर्स की बात करें तो इसमें टीम की कप्तानी करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को जगह मिल सकती है. उनके अलावा हरफनमौला खिलाड़ी शिवम दुबे को भी टीम में शामिल किया जा सकता है क्योंकि वे नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं.

स्टार ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा को भी टीम में मौका दिया जा सकता है. तो वहीं तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर को भी मौका मिलने की उम्मीद है और इस तरह से इन दोनों टीमों से कुल 10 खिलाड़ी भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकते हैं.

इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल.

यह भी पढ़ें: गंभीर के हेड कोच पद संभालते ही टीम इंडिया से बाहर हो जायेंगे ऋषभ पंत, गौती का फेवरेट विकेटकीपर करेगा रिप्लेस

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!