Team India: टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में 3-1 से जीत अर्जित की है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया को अपनी अगली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेलनी है.
इंग्लैंड (England) के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया के संभावित 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में 10 ऑलराउंडर्स को शामिल करने पर विचार- विमर्श कर रही है.
इंग्लैंड टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ही होंगे कप्तान
टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच में 22 जनवरी से 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को ही प्रदान करेंगे. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में अब तक टीम इंडिया का प्रदर्शन टी20 फॉर्मेट में शानदार रहा है. जिस कारण से ऐसा माना जा रहा है कि सेलेक्शन कमेटी इंग्लैंड टी20 सीरीज में भी टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को प्रदान कर सकते है.
टीम इंडिया के स्क्वॉड में 10 ऑलराउंडर्स को मिल सकता है मौका
इंग्लैंड (England) के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड में 10 ऑलराउंडर्स को शामिल करने का फैसला कर सकती है. इन 10 ऑलराउंडर्स के रूप में हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे और शाहबाज़ अहमद को मौका मिल सकता है.
इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्थी, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, रिंकू सिंह और शाहबाज़ अहमद