Team India: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के संस्करण का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान खेला जा रहा है. पर्थ के मैदान पर टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में मुकाबला खेल रही है. जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच में इस समय ऑस्ट्रेलिया के आगे खड़ी है.
इसी बीच रिपोर्ट्स आ रही है कि सेलेक्शन कमेटी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 के संस्करण के बाद होने वाले इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए जल्द ही 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान कर सकती है. रिपोर्ट्स यह है कि सेलेक्शन कमेटी इंग्लैंड टी20 सीरीज में प्रभसिमरन सिंह और सरफ़राज़ खान को डेब्यू का मौका मिल सकता है वहीं रियान पराग, शिवम दुबे समेत मयंक यादव को कमबैक करने का मौका मिल सकता है.
प्रभसिमरन और सरफ़राज़ खान को मिल सकता है डेब्यू का मौका
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच में 22 जनवरी से शुरू होने वाले इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया के स्क्वॉड में प्रभसिमरन सिंह और सरफ़राज़ खान को डेब्यू का मौका दे सकते है. इन 2 खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका देने के साथ- साथ सेलेक्शन कमेटी जल्द ही टीम इंडिया के टी20 फॉर्मेट के कई स्टार खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका दे सकते है.
रियान, दुबे और मयंक को मिल सकता है कमबैक का मौका
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए टी20 फॉर्मेट में खेलने वाले रियान पराग, शिवम दुबे और मयंक यादव को निरंतर खेलने का मौका मिल रहा था लेकिन अपनी- अपनी इंजरी के कारण यह तीनों भारतीय खिलाड़ी साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में भाग नहीं ले पाए. ऐसे में इंग्लैंड टी20 सीरीज के दौरान एक बार फिर यह तीनों खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेलते हुए नजर आ सकते है.
इंग्लैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, अभिषेक शर्मा, रियान पराग, सरफ़राज़ खान, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मयंक यादव