IND vs NZ: बांग्लादेश का सफाया करने के बाद, कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टेस्ट सीरीज की तैयारियों में लगे हुए हैं। टेस्ट चैंपियनशिप के नजरिये भारत बनाम न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच होने सीरीज काफी अहम है। ऐसे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और मुख्य कोच गौतम गंभीर इस सीरीज से पहले कोई कोताही नहीं बरतना चाहते हैं।
IND vs NZ में इन 8 ऑलराउंडर्स को टीम में मिल सकती है जगह
भारत और न्यूजीलैंड के बीच आगामी तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम में ऑलराउंडर खिलाड़ियों का चयन महत्वपूर्ण हो सकता है। इस सीरीज में हेड कोच गौतम गंभीर ऑलराउंडर खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका दे सकते हैं। इस लिस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवि अश्विन, रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या को मौका मिल सकता है।
इसके साथ ही टीम इंडिया में अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को जगह मिल सकती है। इसके साथ ही टीम इंडिया में तीन विकेटकीपर्स को बल्लेबाजों को जगह मिल सकती है। इस लिस्ट में केएल राहुल, ऋषभ पंत और ध्रुव जुरेल को शामिल किया जा सकता है।
पन्द्रह खिलाड़ियों में इन दो युवाओं को मिल सकता है मौका
भारत बनाम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच 16 अक्टूबर को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का कार्यक्रम कुछ इस प्रकार है। भारत बनाम न्यूजीलैंड का पहला टेस्ट बेंगलुरु में भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से खेला जाएगा। दूसरे मैच की शुरुआत पुणे में 24 अक्टूबर से खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट टीम का तीसरा मैच 1 नवंबर से मुंबई में खेला जाएगा।
ऐसी हो सकती है भारतीय टीम
भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेली जानी वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की वापसी हो सकती है। मोहम्मद शमी ने टीम इंडिया के लिए आखिरी मैच पिछले साल खेला था।
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रवि अश्विन, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।