Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और ODI सीरीज के लिए 19 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया, मुंबई इंडियंस-RCB के इन बड़े खिलाड़ियों को मौका

Team India

Team India: इस साल भारतीय टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। 2024 में ये टीम कई सारी विदेशी व घरेलू सीरीज में हिस्सा लेने वाली है। पिछले दिनों बीसीसीआई ने इस साल के कार्यक्रमों का ऐलान कर दिया था। टीम इंडिया (Team India) की मेंस टीम अब श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है।

दरअसल वहां दोनों टीमों के बीच तीन टी20 व तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। ये तो हो गई मेंस क्रिकेट टीम की बात। जहां तक बात रही वीमेंस क्रिकेट टीम की तो बीते दिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए 19 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं किन प्लेयर्स को इसमें जगह मिली।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा रहेगा Team India का शेड्यूल

BCCI

पिछले दिनों बीसीसीआई (BCCI) ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपने फैंस के लिए एक बड़ी जानकारी साझी की। दरअसल उन्होंने ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारत-ए के स्क्वॉड की घोषणा की। उन्होंने टीम में 18 प्लेयर्स को रखा। वहीं एक खिलाड़ी को रिजर्व प्लेयर की भूमिका सौंपी। बता दें कि भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए वीमेंस टीम 7 अगस्त से द्विपक्षीय सीरीज खेलने उतरेगी।

दोनों टीमें तीन टी20, तीन एकदिवसीय व एक चार दिवसीय मैच खेलने उतरेगी। 7 अगस्त को पहला टी20, 9 अगस्त को दूसरी टी20, 11 अगस्त को तीसरा टी20 होगा। इसके बाद 14 अगस्त को पहला वनडे, 16 को दूसरा व 18 अगस्त को तीसरा वनडे खेला जाएगा। वहीं दोनों टीमें इसके बाद 22 अगस्त को एक चार दिवसीय मुकाबले में आमने-सामने होगी।

यहां देखें ट्वीट:

इन खिलाड़ियों को मिला स्क्वॉड में बड़ा मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली द्विपक्षीय सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के 18 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा कर दी गई है। बता दें कि तीनों फॉर्मैट के लिए एक ही टीम चुनी गई है। इसकी कमान 25 वर्षीय क्रिकेटर मिन्नी मानी के हाथों में सौंपी गई है।

इसके अलावा वीमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेलने वाली कई सारी खिलाड़ियों को जगह मिली है। मुंबई की साईका इशाक, सजना सजीवन तो वहीं आरसीबी की शुभा सतीश को मौका दिया गया है। बता दें कि साइमा ठाकौर को रिजर्व प्लेयर के तौर पर शामिल किया गया है।

भारत का 18 सदस्यीय स्क्वॉड:

मिन्नू मणि (कप्तान), श्वेता सहरावत (उपकप्तान), प्रिया पुनिया, शुभा सतीश, तेजल हसब्निस, किरण नवगिरे, सजना सजीवन, उमा छेत्री (विकेटकीपर), शिप्रा गिरी (विकेटकीपर), राघवी बिष्ट, सैका इशाक, मन्नत कश्यप, तनुजा कंवर , प्रिया मिश्रा, मेघना सिंह, सयाली सतघरे, शबनम शकील*, एस यशाश्री।

रिजर्व प्लेयर: साइमा ठाकौर

 

यह भी पढ़ें: मैच हाइलाइट्स: संजू के बाद ज़िम्बाब्वे के लिए काल बना बिहार का लाल, विदेशी धरती पर रखा तिरंगे का मान, 42 रन के साथ भारत ने 4-1 से जीती सीरीज

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!