Team India: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच में 8 नवंबर से 4 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसके लिए सेलेक्शन कमेटी जल्द ही अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में टीम इंडिया के स्क्वॉड का चयन कर सकती है.
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सेलेक्शन कमेटी साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए चुने गए टीम इंडिया के स्क्वॉड में 11 गेंदबाजी के विकल्प शामिल करेगी. जिससे टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग 11 में सूर्यकुमार यादव के पास अधिक से अधिक गेंदबाजी के विकल्प मौजूद हो.
साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए होगा 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन
सेलेक्शन कमेटी में मौजूद सूत्रों से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) 8 नवंबर से शुरू होने वाले टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के चुने जाने वाले टीम स्क्वॉड में 15 के बजाए 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन करेगी.
ऐसा इसलिए है क्योंकि टीम इंडिया (Team India) जब भी किसी विदेशी दौरे पर जाती है तो कुछ खिलाड़ियों के बैक अप के तौर पर पहले से ही टीम स्क्वॉड में कुछ खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है. इसी कारण से साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए भी 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का चयन होगा.
टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल होंगे 11 गेंदबाजी के विकल्प
टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND VS SA) के बीच में होने वाले 4 टी20 मैचों की सीरीज के लिए सेलेक्शन कमेटी ने 11 गेंदबाजी के विकल्प को शामिल किया है. इन 11 गेंदबाजी के विकल्प के रूप में अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) अभिषेक शर्मा, रियान पराग, तिलक वर्मा (Tilak Varma) , हार्दिक पांड्या, नितीश रेड्डी, हर्षित राणा, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रावर्थी, वाशिंगटन सुन्दर (Washington Sundar), अर्शदीप सिंह और मयंक यादव को शामिल किया जा सकता है.
साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित 16 सदस्यीय टीम स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान),अभिषेक शर्मा, रियान पराग, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, नितीश रेड्डी, हर्षित राणा, रिंकू सिंह, प्रभसिमरन सिंह, संजू सैमसन रवि बिश्नोई, वरुण चक्रावर्थी, वाशिंगटन सुन्दर, अर्शदीप सिंह, ऋतुराज गायकवाड़ और मयंक यादव