Team India: टीम इंडिया (Team India) मौजूदा समय में कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेल रही है. टीम इंडिया ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टी20 वर्ल्ड कप में खेले सभी मुक़ाबलों में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है.
ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए चुने गए टीम स्क्वाड के बाद अब मीडिया में इस तरह की रिपोर्ट्स आने लगी है. जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि सिलेक्शन कमेटी ज़िम्बाब्वे दौरे के बाद होने वाले श्रीलंका दौरे के टी20 सीरीज के लिए भी जल्द ही टीम स्क्वाड का ऐलान कर सकती है.
उससे भी दिलचस्प बात यह है कि टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) के बाद होने वाले श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा को प्रदान करने की बात चल रही है वहीं सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर चल रहे ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के भी टीम स्क्वाड में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे है.
27 जुलाई से शुरू होगी श्रीलंका टी20 सीरीज
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद टीम इंडिया जुलाई महीने के अंत में श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है. श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया (Team India) को 3 टी20 मुक़ाबलों की सीरीज खेलनी है. श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज की शुरूआत 27 जुलाई से होने वाली है और टी20 सीरीज का अंतिम मुक़ाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा.
रोहित शर्मा को मिल सकती है सीरीज की कप्तानी
टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अगर टीम को वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनाने में सफल रहते है तो बीसीसीआई (BCCI) रोहित से टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का फैसला न करके उनकी कप्तानी में ही टी20 फॉर्मेट में खेलने का फैसला कर सकती है.
जिस वजह से ऐसा माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एक साथ ही साल 2025 में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुक़ाबले के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सकते है.
ईशान और श्रेयस अय्यर की हो सकती है टीम इंडिया में वापसी
श्रीलंका दौरे पर होने वाले टी20 सीरीज से जुड़ी जानकारी के अनुसार सिलेक्शन कमेटी लम्बे समय से टीम से दूर चल रहे युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को टीम इंडिया के लिए कमबैक करने का मौका दे सकते है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मौजूदा समय में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर को बीसीसीआई (BCCI) ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल खिलाड़ियों की लिस्ट में नहीं रखा है.
श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, आवेश खान, खलील अहमद, अर्शदीप सिंह