India vs Bangladesh

India vs Bangladesh:  भारतीय क्रिकेट टीम इस समय बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ की सीरीज की तैयारियों में लगी हुई है। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट सीरीज को लेकर रणनीति बना रहे हैं, तो वहीं टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) टी20 सीरीज को लेकर अभी से बिसात बिछाना शुरू कर चुके हैं।

India vs Bangladesh की सीरीज में DPL के तीन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Team India

Advertisment
Advertisment

भारतीय क्रिकेट टीम में बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। इस सीरीज के लिए दिल्ली प्रीमियर लीग से तीन खिलाड़ियों पदार्पण करने के चांसेस हैं। दिल्ली प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने भारतीय क्रिकेट टीम में बांग्लादेश के खिलाफ 6 अक्टूबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। दिल्ली प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने तीन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह दी जा सकती है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर चाहते हैं कि टीम सिर्फ कुछ खिलाड़ियों पर निर्भर नहीं रहे। ऐसे में वे कई खिलाड़ियों को मौका देकर दो से तीन टीम तैयार करना चाहते हैं।

Ayush Badoni समेत इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

भारतीय क्रिकेट टीम में बांग्लादेश के खिलाफ प्रियांश आर्या, आयुष बडोनी, और सिमरजीत सिंह को टीम में शामिल किया जा सकता है। इन तीनों खिलाड़ियों ने दिल्ली प्रीमियर लीग में बेहतरीन प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा है और अब उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने कौशल को साबित करने का मौका मिल सकता है। हालांकि, इन तीनों खिलाड़ियों पर प्रदर्शन करने का दबाव रहेगा और इससे निपटकर बेहतर खेल दिखाने कोशिश करेंगे।

India vs Bangladesh टी20 सीरीज का शेड्यूल

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा मैच 9 अक्टूबर और तीसरा टी20 मैच 12 अक्टूबर को खेला जाएगा। हालांकि, टीम को इससे पहले दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

Advertisment
Advertisment

टी20 के लिए ऐसी हो सकती है टीम: शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, प्रियांश आर्या, आयुष बडोनी, सिमरजीत सिंह, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, ईशान किशन (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, नटराजन, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल।

यह भी पढ़ें: RCB के खिलाड़ी की चमकी किस्मत, टीम इंडिया से आया बुलावा, 26 साल की उम्र में करेगा डेब्यू