Team India

Team India: बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) को 6 अक्टूबर से 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए जल्द ही सेलेक्शन कमेटी के हेड अजीत अगरकर की अगुवाई में टीम इंडिया के स्क्वॉड का चयन कर सकती है.

मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार सेलेक्शन कमेटी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह समेत यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) जैसे स्टार खिलाड़ियों को बाहर करने का फैसला ले सकती है.

Advertisment
Advertisment

बांग्लादेश टी20 सीरीज में सूर्या समेत इन 4 स्टार खिलाड़ियों को मिलेगा रेस्ट

Team India

6 से 12 अक्टूबर के बीच होने वाले बांग्लादेश टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल को सेलेक्शन कमेटी के द्वारा रेड बॉल क्रिकेट में अधिक फोकस करने के लिए क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट से रेस्ट दिया जा सकता है. सेलेक्शन कमेटी इन चारों ही स्टार खिलाड़ियों को टी20 क्रिकेट खेलने के बजाए उस समय घरेलू क्रिकेट में शुरू होने वाले रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में खेलने के लिए कह सकती है.

सूर्यकुमार यादव की जगह ऋषभ पंत को मिल सकती है टीम की कप्तानी

बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए अगर सूर्यकुमार यादव (SuryaKumar Yadav) को रेस्ट दिया जाता है वहीं पहले ही यह रिपोर्ट्स आ चूकी है कि शुभमन गिल को सेलेक्शन कमेटी बांग्लादेश टी20 सीरीज में वर्क लोड मैनेजमेंट के तहत रेस्ट देगी. ऐसे में सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की जिम्मेदारी ऋषभ पंत को प्रदान की जा सकती है.

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के इंटरनेशनल लेवल पर कप्तानी के अनुभव की बात करें तो उन्होंने अब तक टीम इंडिया (Team India) के लिए एक टी20 सीरीज में कप्तानी की है जो सीरीज 2-2 के स्कोरलाइन के साथ समाप्त हुई थी.

Advertisment
Advertisment

नीतीश रेड्डी और राहुल तेवतिया को मिल सकता है डेब्यू का मौका

सूत्रों के प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार बांग्लादेश टी20 सीरीज में सेलेक्शन कमेटी टीम इंडिया (Team India) के स्क्वॉड में नीतीश कुमार रेड्डी और राहुल तेवतिया को डेब्यू करने का मौका दे सकती है. इन दोनों ही आईपीएल (IPL) स्टार खिलाड़ियों को सेलेक्शन कमेटी बांग्लादेश टी20 सीरीज में डेब्यू करने का मौका देकर उनके भारत के इंटरनेशनल करियर की शुरुआत कर सकती है.

बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित टीम स्क्वॉड

ऋतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और तिलक वर्मा

यह भी पढ़े: गौतम गंभीर ने चेन्नई टेस्ट मैच से पहले चुनी टीम की प्लेइंग 11, रोहित- विराट को किया बाहर, सूर्या समेत 5 खिलाड़ियों को दिया मौका