T20 World Cup

T20 World Cup: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय श्रीलंका दौरे पर है, जहां टी20 विश्व कप विजेता कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में वनडे सीरीज खेल रही है। टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का खिताब जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया था। हालांकि, रोहित शर्मा के संन्यास के बाद और टीम इंडिया के हेड कोच बनाए गौतम गंभीर अभी से टी20 विश्व कप 2026 (T20 World Cup 2026) की तैयारी शुरू कर चुके हैं।

T20 World Cup 2026 से बाहर हो सकते हैं Shivam Dube, Siraj और Sanju Samson

Team India
Team India

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर सबसे बड़ी जिम्मेदारी टी20 टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ की कार्यकाल के दौरान जीते गए टी20 विश्व कप  की ट्रॉफी का बचाव करना है। ऐसे में टी20 विश्व कप के लिए नई और मजबूत टीम तैयार करना है। ऐसे में टी20 विश्व कप 2026 की टीम से शिवम दुबे, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और संजू सैमसन का बाहर हो सकते हैं। यह टीम स्पोर्ट360 के ट्वीटर हैंडल से पोस्ट की गई है और उन्होंने टी20 विश्व कप 2026 के लिए टीम इंडिया का चुनाव किया है।

Rinku Singh और Riyan Parag को मिल सकता है मौका

टीम इंडिया के टी20 विश्व कप 2026 की टीम में इस बार टी20 विश्व कप की टीम के रिजर्व टीम का हिस्सा रहे रिंकू सिंह को टीम में जगह मिल सकती है। इसके साथ ही टीम इंडिया के नए ऑलराउंडर रियान पराग को टी20 विश्व कप की टीम में शामिल किया जा सकता है। इसके साथ ही गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को भी टीम इंडिया के स्क्वाड में मौका मिल सकता है।

T20 World Cup 2026 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया

यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।

यह भी पढ़ें: भारत के सबसे बड़े दिग्गज ने किया ऐलान, रोहित-कोहली समेत टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी खेलेंगे BBL-CPL और SA टी20 लीग