Team India announced for Test series against Australia! Bhuvneshwar Kumar returns, Rinku Singh gets chance for the first time

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए सभी काफी ज्यादा उत्साहित हैं। चूंकि अगर टीम इंडिया (Team India) यह सीरीज जीत जाती है तो वह ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज जीत जाएगी। वहीं उसका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल खेलना भी लगभग तय हो जाएगा।

हालांकि इस टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है और उस खबर के अनुसार इंडियन टेस्ट टीम में करीब 6 सालों के बाद भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) वापसी कर सकते हैं। साथ ही रिंकू सिंह (Rinku Singh) को भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने का मौका मिल सकता है। तो आइए जानते हैं कि आखिर ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में किन-किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी Team India

Team India for Australia test series

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) को अगले महीने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के साथ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसका आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। इस सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। इसके लिए बीसीसीआई 28 अक्टूबर को आधिकारिक तौर पर टीम का ऐलान कर सकती है। हालांकि उससे पहले आई खबर के अनुसार उस टीम में करीब 6 सालों के बाद भुवनेश्वर कुमार वापसी कर सकते हैं। जबकि रिंकू को पहली बार मौका दिया जा सकता है।

टेस्ट टीम में वापसी कर सकते हैं भुवनेश्वर कुमार

मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए भुवनेश्वर कुमार को टीम इंडिया (Team India) में जगह देने का फैसला किया है। चूंकि इस समय मोहम्मद सिराज फॉर्म में नहीं हैं और मोहम्मद शमी के पूरी तरह से फिट होने को लेकर भी कोई जानकारी मौजूद नहीं है। हालांकि अभी जब तक आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान नहीं कर दिया जाता कुछ नहीं कहा जा सकता। लेकिन ऐसा होने के काफी आसार दिखाई दे रहे हैं।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में मौका

रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रिंकू सिंह, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार और आकाश दीप।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: कोहली को रिकॉर्ड तोड़ 30 करोड़ तो सिराज-पाटीदार को 15-15 करोड़, RCB के 5 रिटेन खिलाड़ी फिक्स