टीम इंडिया (Team India) को 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलना है और यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद ही खास है। WTC 2023-25 में यह सीरीज भारतीय टीम के लिए आखिरी सीरीज होगी। इसके बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर जाना है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के पहले ही टीम इंडिया (Team India) से जुड़ी हुई एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है और उस खबर के अनुसार, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही कई खिलाड़ियों की वापसी भी कराई जा सकती है।
Team India में हो सकता है अर्जुन-अर्शदीप का डेब्यू
बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम में कई युवा चेहरों को मौका दिया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) के लिए अर्जुन तेंदुलकर डेब्यू करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी डेब्यू का मौका दिया जा सकता है। इन दोनों ही खिलाड़ियों का डोमेस्टिक करियर बेहद ही शानदार रहा है।
भारतीय टीम में होगी पृथ्वी-भुवेनश्वर की वापसी
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की सीरीज के लिए जिस टीम का ऐलान किया जाएगा, उस टीम में कई ऐसे खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है जो लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा इस सीरीज में पृथ्वी शॉ को मौका दिया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी खबर आ रही है कि, मैनेजमेंट के द्वारा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भी मौके दिए जा सकते हैं। हाल फिलहाल में डोमेस्टिक क्रिकेट में इन दोनों खिलाड़ियों का करियर बेहद ही शानदार रहा है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए संभावित 15 सदस्यीय Team India
पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, देवदत्त पाडिक्कल, साईं सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जूरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मानव सुथर, अर्शदीप सिंह, अर्जुन तेंदुलकर और भुवनेश्वर कुमार।
इसे भी पढ़ें – ‘मैं तो उसे बेस्ट कप्तान मानता….’ कोहली-धोनी और रोहित की तुलना करते हुए सहवाग ने इन्हें बताया भारत का नंबर-1 कैप्टन